
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 17, 2025, 09:55 AM (IST)
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने ग्राहकों के लिए खास Independence Day ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को महंगा ब्रॉडबैंड प्लान सस्ते में पाने का मौका दे रही है। यह कंपनी का नया Fiber Ruby OTT प्लान है, जिसे खासतौर पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया गया है। इस प्लान की कीमत 4,799 रुपये प्रति महीना है। इस प्लान में यूजर्स को हाई-स्पीड डेटा के साथ Disney+ Hotstar Super Plan, Lionsgate, ShemarooMe जैसे OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन बंडल के तौर पर मिलता है। आइए जानते हैं इस प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
BSNL ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए नए Fiber Ruby OTT प्लान की जानकारी दी है। नए प्लान लॉन्च के साथ कंपनी ने आजादी ऑफर भी पेश किया है, जिसके तहत प्लान पर सीधे 6000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। दरअसल, इस प्लान की कीमत 4799 रुपये प्रति महीना है। ऑफर के तहत कंपनी प्लन में 1000 रुपये प्रति महीना ऑफर दे रही है, जो कि 6 महीने तक लागू रहेगा। इस तरह इस प्लान के साथ यूजर्स 6000 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त होगा। ग्राहकों को यह प्लान 4,799 रुपये की जगह हर महीने 3,799 रुपये पड़ेगा। और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम
Unleash 1 Gbps Speed with BSNL’s Azadi Offer!
Get 9,500 GB/month and save ₹1,000/month!
Book your Fiber Ruby OTT Plan today and enjoy streaming, gaming, and surfing at unstoppable speeds.Limited-period offer. T&C apply.#BSNL #BSNLFiber #BSNLAzadiOffer #HighSpeedInternet… pic.twitter.com/xN8SVndqkl
— BSNL India (@BSNLCorporate) August 15, 2025
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर है, जो कि 13 सितंबर 2025 तक जारी रहेगा। इस बीच इस प्लान को एक्टिवेट कराने वाले ग्राहकों को 6000 रुपये की बचत होगी। इसके अलावा, यह ऑफर पूरे भारत में नहीं बल्कि कुछ लिमिटेड सर्कल्स में ही लाइव किया गया है।
बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान यूजर्स को 1Gbps स्पीड में 9,500GB डेटा प्रति महीना देता है। इसके साथ प्लान में कॉलिंग सुविधा भी शामिल है। इन सब के अलावा, यह प्लान OTT बंडल लेकर आता है। इस प्लान में यूजर्स को Disney+ Hotstar Super Plan, Lionsgate, ShemarooMe, Hungama Music and Hungama Play SVOD, SonyLIV Premium, ZEE5 Premium, Voot Select, YuppTV Live जैसे 23 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।