
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के सस्ते रिचार्ज प्लान लेकर आती है। इसी बीच अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल दिवाली ऑफर पेश कर दिया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 1 साल तक चलने वाला रिचार्ज प्लान सस्ते में एक्टिवेट कराने का मौका है। अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं या फिर जल्द ही इस नेटवर्क में स्विच करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए खबर काफी जरूरी है। बीएसएनएल दिवाली के मौके पर लिमिटेड टाइम ऑफर लेकर आया है। यहां जानें इस ऑफर से जुड़ी सभी डिटेल्स।
BSNL कंपनी ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए स्पेशल Diwali Offer की जानकारी दी है। दिवाली ऑफर के तहत कंपनी ने अपने मौजूदा एनुअल प्लान की कीमत में कटौती कर दी है। जैसे कि हमने बताया यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है। यह ऑफर 28 अक्टूबर से लाइव हो गया है, जो कि 7 नवंबर तक लाइव रहने वाला है।
This #Diwali, double your celebration with #BSNL!
🎆 Get ₹ 100 OFF on our ₹ 1999 Recharge Voucher and enjoy 600GB data, unlimited calls, access to games, music, and more—all for just ₹ 1899/-!
A whole year of uninterrupted entertainment, now at a festive price. Offer valid… pic.twitter.com/imhpVAzCQ8— BSNL India (@BSNLCorporate) October 28, 2024
बीएसएनएल कंपनी ने 1999 रुपये वाले प्लान की कीमत कम कर दी है। यह प्लान 365 यानी की 1 साल तक की वैलिडिटी के साथ आता है। दिवाली ऑफर के तहत आप इस 1 साल चलने वाले प्लान को 100 रुपये सस्ता यानी 1899 रुपये ही एक्टिवेट करा सकेंगे।
बेनेफिट्स की बात करें, तो बीएसएनएल प्लान में आपको 600GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इसके साथ ही आप प्लान के तहत अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा को एक्सेस कर सकते हैं। इतना ही नहीं यह प्लान आपको डेली 100 फ्री SMS का भी एक्सेस देता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language