Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 16, 2024, 08:27 PM (IST)
BSNL ज्यादा से ज्यादा से यूजर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए पिछले कई दिनों से नए-नए प्लान पेश कर रहा है। इस कड़ी में सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने एक और प्लान लॉन्च किया है। इस पैक में यूजर्स को 300GB से अधिक डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इसमें 100 दिन से ज्यादा की समय सीमा मिल रही है। इतना ही नहीं पैक में कई ऐप्स का एक्सेस भी दिया जा रहा है। और पढें: BSNL का नया तोहफा, लाया 2500GB हाई-स्पीड वाला प्लान, कीमत मात्र 625 रुपये
भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल के नए प्लान की कीमत 997 रुपये है। इस पैक में 160 दिन की वैधता दी जा रही है। इंटरनेट यूज करने के लिए प्लान में रोजाना 2GB डेटा (कुल 320GB डेटा) मिल रहा है। इसमें 100SMS दिए जा रहे हैं। साथ ही, फोन पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। और पढें: BSNL लाया Silver Jubilee स्पेशल प्लान, डेली 2.5GB डेटा-Unlimited कॉलिंग के साथ मिलेगा ये सब
Stay charged up with BSNL’s recharge voucher ₹997/- mobile plan!
Dive into endless entertainment with games, music, and more. #RechargeNow: https://t.co/cUEGE1v8sd (For NZ,WZ & EZ), https://t.co/b2Ec9GeD1W (For SZ) #BSNL #BSNLRecharge #SwitchToBSNL pic.twitter.com/v5S7M17xM2और पढें: BSNL का 330 दिन चलने वाला धांसू प्लान, रोज मिलेगा 1.5GB डेटा और ये सब
— BSNL India (@BSNLCorporate) August 16, 2024
बीएसएनएल के प्लान में कॉलिंग और डेटा ही नहीं बल्कि Hardy Games, Challenger Arena Games और Gameium का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है। साथ ही, पैक में Wow Entertainment, Zing Music और बीएसएनएल ट्यून्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने इस महीने की शुरुआत में मॉनसून डबल बोनांजा ऑफर पेश किया था। इसके तहत 499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत कम की गई। इसे 399 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें मिलने वाली सुविधाओं पर नजर डालें, तो प्लान में 60Mbps की स्पीड से 3300GB डेटा दिया जा रहा है।
अगर यूजर समय से पहले डेटा खत्म कर देते हैं, तो उन्हें स्पीड घटा कर डेटा प्रोवाइड किया जाएगा। नए सब्सक्राइबर्स को इस ऑफर के तहत 1 महीने के लिए फ्री सेवा मिलेगी।