01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BSNL ग्राहकों को तोहफा: इन रिचार्ज प्लान में मिलेगा 24GB एक्स्ट्रा डेटा फ्री, जानें डिटेल्स

BSNL कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए खास तोहफा पेश किया है। इस तोहफे के तहत ग्राहकों को 24 अक्तूबर तक 24GB एक्स्ट्रा डेटा बिल्कुल फ्री मिलेगा। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Oct 03, 2024, 02:23 PM IST

BSNL Neww

BSNL कंपनी ने अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है। दरअसल, सरकारी टेलीकॉम कंपनी 24वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रही है। इसी मौके पर कंपनी ने अपने ग्राहकों को खास तोहफा देने का ऐलान किया है। इस तोहफे के तहत यूजर्स को चुनिंदा रिचार्ज प्लान के साथ 24GB एक्स्ट्रा डेटा फ्री दिया जाएगा। बता दें, सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल पिछले जुलाई महीने से सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, अन्य प्राइवेट कंपनियों ने जुलाई में अपने मौजूदा रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए थे, जिसके बाद लोगों का रूझान सस्ते प्लान लाने वाली कंपनी बीएसएनएल की तरफ गया। BSNL कंपनी अपने पोर्टफोलियो में कई सस्ते व शानदार रिचार्ज प्लान लेकर आती है। वहीं, अब कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए ऐसा ही शानदार ऑफर भी पेश कर दिया है।

BSNL India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में कंपनी ने लिखा है कि विश्वास, सर्विस और इनोवेशन के 24 साल। इस पोस्ट के जरिए जानकारी दी गई है कि कंपनी इस साल अपने 24 साल पूरे कर रही है। इस शुभ अवसर पर कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए खास तोहफा पेश किया है।

24GB एक्स्ट्रा डेटा इन प्लान्स में मिलेगा

कंपनी ने ऐलान किया है कि कंपनी ने 24 साल पूरे होने की खुशी में कंपनी 24GB एक्स्ट्रा डेटा की सुविधा दे रही है, वो भी बिल्कुल मुफ्त। यह ऑफर 500 रुपये से ज्यादा के रिचार्ज वाउचर पर उपलब्ध होगा। यदि आप 500 से ज्यादा का रिचार्ज कराते हैं, तो आपको कंपनी 24Gb एक्स्ट्रा डेटा फ्री देगी।

TRENDING NOW

कब तक उपलब्ध होगा यह ऑफर?

ध्यान देने वाली बात यह है कि बीएसएनएल के इस ऑफर के तहत मिलने वाले एक्स्ट्रा डेटा की वैलिडिटी 24 दिन की होगी। साथ ही यह ऑफर भी 24 दिन तक के लिए ही वैध होगा। आप इस ऑफर का फायदा 1 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक के बीच ले सकते हैं। 24 अक्तूबर के बाद यह ऑफर उपलब्ध नहीं रहेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language