Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jun 21, 2024, 11:08 AM (IST)
Airtel एक नया प्रीपेड प्लान लेकर आया है। कंपनी के कई प्रीपेड प्लान आते हैं, जो यूजर्स को अनसिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेली डेटा और फ्री SMS की सुविधा भी देते हैं। इसके अलावा, एयरटेल के कई प्लान में Disney+ Hotstar और Amazon Prime Video जैसे OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी अनलिमिटेड मोबाइल डेटा भी ऑफर करती है। एयरटेल ने एक नया प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिल रहा है। इस प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) की कीमत 10 रुपये से भी कम है। प्लान की डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
एयरटेल ने एक नया डेटा प्लान लॉन्च किया है। कंपनी इस पैक में अनलिमिटेड मोबाइल डेटा ऑफर कर रही है। हालांकि, इस प्लान की वैलेडिटी मात्र एक घंटे है। इसका मतलब है कि आप एक घंटे में अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं। इसकी कीमत मात्र 9 रुपये है। और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा
हालांकि, ध्यान रखें कि इस प्लान FUP (fair usage policy) के साथ आता है। प्लान में यूजर्स को 10GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसके बाद स्पीड घटकर 64 kbps हो जाएगी।
यह प्लान उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद हैं, जिन्हें सॉफ्टवेयर अपडेट करना होता है या फिर बड़े साइज की फाइल अपलोड करना हो या फिर कोई मूव डाउनलोड करनी हो। इन स्थिति में आप एक घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा वाले पैक का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।
अभी हाल ही में Airtel ने दो नए प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किए हैं। इसमें 279 रुपये और 395 रुपये का प्लान शामिल है। 395 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 6GB डेटा भी मिलता है। साथ ही, एयरटेल Wynk Music ऐप का फ्री एक्सेस भी पा सकते हैं। इस प्लान की वैलेडिटी 70 दिन है।
इसके अलावा, 279 रुपये वाले प्लान में कंपनी 2GB डेटा ऑफर कर रही है। साथ ही, प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS के साथ आता है। इस पैक की वैलेडिटी 45 दिन है। ये दोनों ही प्लान ज्यादा वैलेडिटी और कम डेटा वाले यूजर्स के लिए काफी उपयोगी हैं। इनमें यूजर्स को कम दम में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा लंबे समय के लिए मिल रहा है।