comscore
11 Sep, 2023 | Monday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

एयरटेल ने यूजर्स की करा दी मौज, फ्री में बांटने लगा मोबाइल डेटा

Airtel कंपनी ने अपने मौजूदा 299 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बेनेफिट्स में इजाफा कर दिया है। पहले ये प्लान डेली 1.5GB डेटा था, लेकिन अब यह प्लान पहले से ज्यादा डेटा बेनेफिट प्रोवाइड कर रहा है। यहां जानें सभी डिटेल।

Edited By: Manisha

Published: Sep 11, 2023, 04:55 PM IST

airtel (2)
airtel (2)

Story Highlights

  • Airtel के 299 प्लान के बेनेफिट्स में हुआ इजाफा
  • 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है यह सस्ता प्लान
  • पहले मिलता था रोजाना 1.5GB डेटा

Airtel टेलीकॉम कंपनी अपने महंगे रिचार्ज प्लान के लिए जानी जाती है। इस कंपनी के प्लान अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में ज्यादा कीमत के होते हैं। हालांकि, अब एयरटेल कंपनी अपने यूजर्स के लिए खास तोहफा लेकर आई है। दरअसल, अब एयरटेल कंपनी ने अपने मौजूदा सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट को बढ़ा दिया है। इस प्लान की कीमत 299 रुपये है। पहले इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा एक्सेस मिलता था, अब यह लिमिट बढ़ गई है। अगर आप भी एयरटेल प्रीपेड ग्राहक हैं, तो यह खबर आपके लिए गुड न्यूज साबित हो सकती है। आइए जानते हैं डिटेल।

Airtel कंपनी अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 299 रुपये का एक सस्ता रिचार्ज प्लान लेकर आती है। यह कंपनी का कोई नया प्लान नहीं है। हालांकि, अब कंपनी ने इस प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स को बढ़ा दिया है। पहले कंपनी इस प्लान के तहत यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा एक्सेस देती थी, लेकिन अब यह बेनेफिट 500MB बढ़ गया है। अब यूजर्स को इस प्लान के तहत रोजाना 2GB डेटा का एक्सेस दिया जा रहा है।

बेनेफिट्स की बात करें, तो एयरटेल का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अब यूजर्स को डेली 1.5GB की जगह डेली 2GB डेटा मिल रहा है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनेफिट शामिल है, जिसमें वे 28 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। इतना ही नहीं यह किफायती प्लान यूजर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी देता है।

Airtel Rs 319 Plan Benefits

एयरटेल कंपनी अपने पोर्टफोलियो में एक 319 रुपये का भी प्लान लेकर आती है। यह प्लान भी यूजर्स को डेली 2GB डेटा का एक्सेस देता है। हालांकि, अंतर इस प्लान के साथ मिलने वाली वैलिडिटी में है। यह प्लान 28 दिन की जगह पूरे 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी शामिल है।

Author Name | Manisha

Tags

Airtel

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language