comscore

Airtel लेकर आया तीन नए सस्ते प्लान, फ्री मिल रहा JioHotstar

Airtel ने अपने यूजर्स के लिए तीन नए किफायती प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स में दो पैक डेटा वाउचर्स और एक डेली डेटा प्लान है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 22, 2025, 05:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel ने तीन नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी सस्ते में जबरदस्त प्लान लेकर आई है। इन प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को फ्री में JioHotstar मिल रहा है। इतना ही नहीं, प्लान्स में डेटा जैसे बेनिफिट्स भी दिए गए हैं। इनकी कीमत 350 रुपये से कम हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को तीन महीने यानी 90 दिन तक की वैलेडिटी मिल रही है। कंपनी ये प्लान्स IPL लवर्स के लिए लाई है। JioHotstar पर IPL 2025 देखने के इच्छुक यूजर्स इन मोबाइल प्लान को सब्सक्राइब कर सकते हैं और बिना किसी अतिरिक्त लागत के मैच का एक्सेस पा सकते हैं। आइये, सभी प्लान्स जानते हैं। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

Airtel के नए प्रीपेड प्लान

Airtel ने हाल ही में तीन नए किफायती प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इसमें 100 रुपये, 195 रुपये और 301 रुपये वाले प्लान्स शामिल हैं। news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

100 रुपये का प्लान

एयरटेल के नए 100 रुपये वाले प्लान में कंपनी यूजर्स को 30 दिन यानी एक साल के लिए JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। इसमें यूजर्स को 5GB मोबाइल डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलेडिटी 30 दिन यानी एक महीने है।

195 रुपये वाला एयरटेल का नया प्लान

Airtel के इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 15GB मोबाइल डेटा दे रही है। साथ ही, यूजर्स को तीन महीने के लिए JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। Airtel के इस प्लान की वैलेडिटी 90 दिन यानी पूरे तीन महीने है।

301 रुपये का नया प्रीपेड प्लान

एयरटेल के 301 रुपये वाले नए प्रीपेड प्लान में यूजर्स को बाकी दो नए प्लान्स से अलग 1GB डेली डेटा मिलता है। साथ ही, इसके यूजर्स को तीन महीने के लिए फ्री में JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान की वैलेडिटी 28 दिन है। इतना ही नहीं प्लान में डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS भी मिलते हैं। साथ ही फ्री में Hellotunes भी दी जाती हैं।