comscore

Airtel ने बढ़ाई इस प्लान की वैलिडिटी, ज्यादा दिनों तक चलेगी अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट डेटा

Airtel के 359 रुपये के बेनेफिट्स में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को अधिकतम 62GB इंटरनेट डाटा मिलेगा। आइए इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 02, 2023, 08:55 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • एयरटेल के 359 रुपये के प्लान में यूजर्स को पूरे 1 महीने की वैलिडिटी मिलेगी।
  • एक महीने में 31 दिन होने पर यूजर्स को कुल 62GB इंटरनेट डाटा मिलेगा।
  • TRAI की पहल करने के बाद लिया गया है ये फैसला।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel ने अपने एक रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी में इजाफा किया। इस रिचार्ज प्लान की कीमत 359 रुपये है और अब इसे पूरे एक महीने तक इस्तेमाल किया जा सकेगा, पहले ये सिर्फ 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। वैलिडिटी बढ़ाने के बावजूद कंपनी ने बेनेफिट्स में किसी भी तरह की कमी नहीं की है। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

Airtel के 359 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे एक महीने की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा पूरे पैक के दौरान कुल 60GB इंटरनेट डाटा प्रोवाइड कराया जाएगा। इसकी जानकारी टेलिकॉमटॉक नाम की वेबसाइट ने शेयर की है। news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

Airtel में 359 रुपये के बेनेफिट्स

एयरटेल के 359 रुपये के बेनेफिट्स में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें सिर्फ वैलिडिटी में बदलाव किया है। एयरटेल के 359 रुपये के प्लान में यूजर्स को पूरे 1 महीने की वैलिडिटी मिलेगी। इस दौरान यूजर्स Unlimited Calling, इंटरनेट और दूसरी खूबियों का लाभ उठा सकेंगे।

लोकल और एसडीटी कॉलिंग का फायदा उठाया जा सकेगा। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB इंटरनेट डाटा मिलेगा, जिसके बाद यूजर्स को कुल 60GB इंटरनेट डाटा मिलेगा। हालांकि अगर 31 दिनों का महीना होगा तो यूजर्स को 62GB इंटरनेट डाटा मिलेगा।

एक्स्ट्रा बेनेफिट्स

इस प्लान में मिलने वाले एक्स्ट्रा बेनेफिट्स के रूप में Xstream App का एक्सेस, Apollo 24×7, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा मुफ्त में Wynk Music मिलेगा।

TRAI कर चुकी है फैसला

भारतीय टेलिकॉम कंपनियां 28 दिन की वैलिडिटी देती हैं और अधिकतर प्रीपेड प्लान में ऐसी ही वैलिडिटी मिलती है। लेकिन कुछ समय पहले टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने कंपनियों को 30 दिन और 1 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान को लॉन्च करने को कहा। उसके बाद कंपनियों ने कुछ चुनिंदी प्रीपेड प्लान में 30 दिन या फिर 1 महीने की वैलिडिटी देनी शुरू की है।

एयरटेल 5G कवरेज में लगातार विस्तार कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स को दमदार इंटरनेट स्पीड। कंपनी अभी तक भारत के कई शहरों तक 5G को पहुंचा चुकी है। एयरटेल का मुकाबला मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो के साथ है।