29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Airtel लाया Festive offer, फ्री डेटा के साथ मिल रहा 20 से ज्यादा OTT का सब्सक्रिप्शन

Airtel फेस्टिव सीजन के लिए एक स्पेशल ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर में प्रीपेड यूजर्स को फ्री डेटा और 20 से ज्यादा OTT का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit

Published: Sep 06, 2024, 06:57 PM IST

Airtel (15)

Airtel festive offer: लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी एयरटले अपने यूजर्स के लिए फेस्टिव ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को फ्री डेटा के साथ-साथ OTT का फ्री सब्सक्रिप्श भी मिल रहा है। एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए यह ऑफर लाया है। कुल तीन प्लान के साथ फ्री में कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं। यह ऑफर सीमित समय के लिए है। ये सभी प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आते हैं। आइये, इन प्लान्स में मिल रहे बेनिफिट्स जानते हैं।

Airtel Festive offer

979 रुपये वाला प्लान

Airtel 979 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में स्पेशल बेनिफिट्स दे रहा है। इस प्लान में 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS मिलते हैं। इस प्लान की वैलेडिटी 84 दिन है। इस प्लान में ऑफर के तहत 22 से ज्यादा OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन जैसे Sony LIV, Lionsgate Play, Aha, Chaupal, Hoichoi, SunNxt मिलता है। साथ ही, एक्स्ट्रा 10GB डेटा 28 दिनों के लिए मिल रहा है। फ्री Hello Tunes मिल रही हैं।

1029 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS मिलते हैं। इसकी वैलेडिटी 84 दिन है। साथ ही, प्लान में 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। स्पेशल ऑफर के तहत 28 दिनों के लिए Xstream Premium मिल रहा है, जिसमें कई ऐप्स का फ्री एक्सेस है। साथ ही, 10GB डेटा भी 28 दिनों के लिए मिल रहा है।

365 रुपये वाले प्लान में भी मिल रहे बेनिफिट्स

एयरटेल के इस प्लान में 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS पूरे एक साल के लिए मिलते हैं। स्पेशल ऑफर के तहत इसमें भी ऊपर वाले प्लान वाले बेनिफिट्स मिल रहे हैं।

TRENDING NOW

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह ऑफर 6 से 11 सितंबर, 2024 तक ही वैलिड है। यूजर्स 11 सितंबर तक रिचार्ज करके इन बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। एयरटेल का यह ऑफर काफी अच्छा और उपयोगी है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language