comscore

Airtel की IPTV Entertainment सर्विस भारत में शुरू, इन प्लान्स में मिलेगा डिजिटल टीवी का एक्सेस

Airtel ने भारत में Black IPTV Entertainment सर्विस शुरू कर दी है। यह सर्विस इंटरनेट के जरिए आपको डिजिटल टीवी का एक्सेस प्रोवाइड करेगी। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 16, 2025, 11:27 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel ने भारत में अपनी IPTV (Internet Protocol Television) सर्विस लॉन्च कर दी है। इस सर्विस को कंपनी ने Airtel Black प्लान्स के तहत बंडल किया है, जो कि अभी सिर्फ कुछ ही सर्कल्स में लाइव हुई है। Airtel Black कंपनी की प्रीमियम पोस्टपेड सर्विस है, जो कि यूजर्स को Mobile, Digital TV और Fiber सर्विस प्रोवाइड करती है। इन प्लान्स की कीमत 699 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा, प्रीमियम प्लान 3999 रुपये का है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

Airtel IPTV Launch

Airtel कंपनी ने IPTV (Internet Protocol Television) सर्विस भारत में लॉन्च कर दी है। इस सर्विस को फिलहाल Airtel Black प्लान्स के तहत पेश किया है, जिसमें आपको हाई-क्वालिटी डिजिटल कॉन्टेंट का एक्सेस मिलेगा। आईपीटीवी एक तरह की डिजिटल टीवी ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी है, जो कि टीवी कॉन्टेंट को केबल, सैटेलाइट व ओवर-द-एयर सिग्नल के बिना इंटरनेट के जरिए टीवी कॉन्टेंट तो डिलीवर करता है। यूजर्स इंटरनेट कनेक्शन के जरिए ही टीवी चैनल्स व ऑन-डिमांड वीडियो को स्ट्रीम कर सकेंगे। news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

Airtel Black IPTV Entertainment Plans

प्लान्स की बात करें, तो Airtel Black IPTV Entertainment की शुरुआती कीमत 699 रुपये है। यह प्लान 40 Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस प्रोवाइड करता है। यह प्लान Disney+ Hotstar बेनेफिट के साथ आता है।इसके साथ आपको डिजिटल टीवी का एक्सेस मिलेगा। इसके साथ, दूसरे प्लान की कीमत 899 रुपये है, जो कि 100 Mbps स्पीड पर इंटरनेट एक्सेस प्रोवाइड करता है। 1099 रुपये वाले प्लान में आपको 200 Mbps की स्पीड मिलती है।

1559 रुपये का प्लान 300 Mbps स्पीड के साथ इंटरनेट कनेक्शन प्रोवाइड करता है। इस प्लान में आपको Prime Video व Disney+ Hotstar का एक्सेस मिलता है। वहीं, 3999 रुपये वाला प्लान 1024 Mbps इंटरनेट स्पीड प्रोवाइड करता है। इस प्लान में भी आपको Prime Video व Disney+ Hotstar का एक्सेस मिलता है। इन प्लान्स में यूजर्स को IPTV सर्विस के साथ फाइबर, लैंडलाइन व OTT बेनेफिट्स मिलते हैं।