Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 20, 2023, 07:01 PM (IST)
Bharti Airtel देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों में से एक है। कंपनी के पोर्टफोलियो में अलग-अलग रेंज के कई प्रीपेड प्लान्स हैं। इनमें 56 दिन वाले रिचार्ज प्लान्स काफी पॉपुलर हैं, जिनमें बारे में हम आपको इस खबर में विस्तार से बताने जा रहे हैं। इन सभी रिचार्ज प्लान में आपको आपको प्रीमियम ऐप्स की सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 5जी अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। और पढें: Airtel यूजर्स की बल्ले-बल्ले, डेली 3GB डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान, कीमत 40 रुपये से भी कम
कंपनी इस प्रीपेड प्लान प्रतिदिन 100SMS के साथ 1.5GB डेटा ऑफर कर रही है। साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा, प्लान के साथ एयरटेल थैंक्स, फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक का एक्सेस मिल रहा है। इतना ही नहीं फास्टैग रिचार्ज करने पर 100 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है। इस डेटा पैक की समय सीमा 56 दिन की है। और पढें: Airtel का फाडू प्लान, मुफ्त में मिलेंगे OTT ऐप
इस रिचार्ज प्लान की वैधता 56 दिन की है। इसमें 100SMS के साथ रोज 2GB डेटा मिलता है। इसमें असीमित कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा, डेटा प्लान के साथ एक्सट्रीम ऐप, हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है।
यह प्रीपेड पैक कंपनी के प्रीमियम प्लान्स में से एक है। इसमें रोजाना 3GB डेटा सहित 100SMS दिए जा रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अमेजन प्राइम, एक्सट्रीम ऐप, विंक म्यूजिक और हेलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इस डेटा पैक की वैलिडिटी 56 दिन की है।
नोट : एयरटेल के इन सभी प्लान्स के साथ 5G अनलिमिटेड डेटा मिल रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने कुछ दिन पहले गुजरात, कोलकाता और मध्य-प्रदेश में 99 रुपये वाले प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की थी। अब इन सर्किल में यह रिचार्ज प्लान 155 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें 24 दिन समय सीमा मिलती है और इसमें 1GB डेटा दिया जा रहा है। साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300SMS भी मिलते हैं।