Published By: Rohit Kumar| Published: Mar 20, 2023, 09:51 AM (IST)
मार्च का महीना खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं, इसके साथ ही भारतीय मोबाइल बाजार में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। इसमें Realme, Redmi, iQOO और Samsung जैसे नाम शामिल हैं। ये सभी फोन भारत में ही लॉन्च होंगे।
Realme C55 का यह स्मार्टफोन 21 मार्च को दोपहर 12:30 पर लॉन्च होगा। फ्लिपकार्ट पर यह फोन एंटरटेनमेंट का चैंपियन टैगलाइन के साथ लिस्टेड है। इसमें 64MP का रियर कैमरा है। इसमें वर्चुअल रैम और 33W का फास्ट चार्जर मिलेगा। यह जानकारी फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल कीमत का खुलासा नहीं किया है।
Samsung का ये स्मार्टपोन 24 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इस फोन में 5nm Exynos 1330 प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही इसमें 12GB रैम के साथ वर्चुअल रैम मिलेगी। यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होगा। इसमें बॉटम पर स्पीकर ग्रिल, टाइप C Port और 3.5 mm का ऑडियो पोर्ट मिलेगा।
आईकू के इस स्मार्टफोन 21 मार्च को लॉन्च होगा। कंपनी लॉन्चिंग से पहले ही इफेक्टिव कीमत का खुलासा कर चुकी है। इसकी इफेक्टिव कीमत 17,499 रुपये है। इसकी सेल 21 मार्च से शुरू होगा। इस फोन में दमदार डिजाइन और धांसू स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकते हैं। इसमें AMOLED डिस्प्ले, 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और MediaTek Dimensity 920 चिपसेट मिलेगा। साथ ही 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
मोटोरोला भारत में 22 मार्च को अपना लेटेस्ट हैंडसेट लॉन्च करने जा रहा है। Moto G32 8GB + 128GB वेरिएंट है, जबकि इससे पहले 4GB + 64GB वेरिएंट लॉन्च हो चुका है। इसकी लॉन्चिंग की जानकारी टिप्स्टर ने दी है। इस फोन में 6.5 इंच का FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है। यह फोन 5000mAh की बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है।