comscore

Apple iPhone 17 Series: छोटू डिस्प्ले और 24MP सेल्फी कैमरे के साथ आएगा आईफोन 17 प्लस!

Apple iPhone 17 Plus में छोटा डिस्प्ले और बेहतर सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। इस सीरीज को कई बड़े बदलावों के साथ अगले साल लॉन्च किया जाएगा। इसकी खास डिटेल लीक हो गई है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 18, 2024, 01:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple iPhone 17 Plus में छोटा डिस्प्ले और बेहतर सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। इस सीरीज को कई बड़े बदलावों के साथ अगले साल लॉन्च किया जाएगा। इसकी खास डिटेल लीक हो गई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple iPhone 17 Series को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी से इस सीरीज की लीक आना शुरू हो गई हैं। इस साल के अंत में एप्पल iPhone 16 Series लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके बाद कंपनी iPhone 17 Series लॉन्च करेगी। Display Supply Chain Consultants (DSCC) के CEO Ross Young ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में आईफोन 17 सीरीज के तहत आने वाले प्लस मॉडल का डिस्प्ले साइज बताया है। कंपनी ने आईफोन 14 सीरीज के बाद से मिनी मॉडल को लॉन्च बंद कर दिया है। हालांकि, अब लग रहा है कि एप्पल अपने यूजर्स को फिर से मिनी वाला फील देने की योजना में लग रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Apple MacBook Air M4 मिल रहा सस्ते में, कीमत में आई बड़ी गिरावट, जल्दी देख लो ये डील

Apple iPhone 17 Plus Display

Macrumors की रिपोर्ट के अनुसार, Apple आईफोन 17 प्लस में iPhone 15 Plus से छोटा डिस्प्ले देगा। टिप्स्टर ने अभी तक iPhone 17 Plus के डिस्प्ले साइज तो नहीं बताया है। उन्होंने यह नहीं बताया है कि फोन में कितने इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, लेकिन वह आईफोन 15 प्लस से छोटा होगा। news और पढें: 48MP कैमरा वाला iPhone 16 हुआ 4000 रुपये सस्ता, ईयर एंड सेल में धड़ाम हुई कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईफोन 15 प्लस और आईफोन 15 प्रो मैक्स स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था। आईफोन 15 प्लस में 6.7 इंच का Super Retina XDR OLED पैनल दिया गया है। इसका मतलब है कि अपकमिंग आईफोन 17 प्लस में इससे छोटा डिस्प्ले मिलेगा।

अभी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध प्लस और मैक्स मॉडल में प्रोमोशन 120Hz डिस्प्ले की कमी है। एप्पल अपकमिंग आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच और आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले दे सकता है। वहीं, आईफोन 16 में 6.1 इंच और 16 प्लस में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।

iPhone 17 Plus में मिलेगा LTPO पैनल

आईफोन 16 सीरीज भी प्रोमोशन डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट नहीं करेगी। iPhone 17 और iPhone 17 Plus पहले ऐसा मॉडल होंगे, जिनमें LTPO पैनल मिलेगा और इनकी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120hz होगा। इससे पहले प्रो मॉडल ही LTPO पैनल के साथ आए हैं।

इसके अलावा, लीक रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 17 सीरीज में 24MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। आगे आने वाले समय में इससे संबंधित अन्य जानकारियां भी सामने आ सकती हैं।