comscore

50MP सेल्फी कैमरा, 12GB RAM और 5200mAh बैटरी वाले Honor 200 5G को आधे दाम में खरीदने का मौका, Amazon Great Republic Day Sale 2025 का गजब Offer

50MP Front Camera 5200mah Battery 12GB RAM 100W SuperCharge Support Honor 200 5G Huge Discount in Amazom Great Republic Day Sale 2025: Honor के इस फोन को आधे दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Jan 14, 2025, 12:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
honor 200 5G Newwzoom icon
18

Amazon Great Republic Day Sale 2025

Amazon पर Great Republic Day Sale 2025 सेल चल रही है। इस सेल में स्मार्टफोन के साथ-साथ लैपटॉप और स्मार्ट टीवी आदि बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। Honor 200 5G को आधे दाम में खरीदने का मौका है। इस फोन में कई धमाकेदार फीचर्स मिलते हैं।

Honor 200 5G (4)zoom icon
28

Honor 200 5G 4

Honor 200 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2664 X 1200, रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 4000 nits और आस्पेक्ट रेशियो 19.98:9 है। डिवाइस 7.7mm मोटा है।

Honor 200 5G (1)zoom icon
38

Honor 200 5G Camera

Honor 200 5G स्मार्टफोन के बैक साइड में 50MP का पोट्रेट मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड और मेक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का पोट्रेट कैमरा मिल रहा है। फोन के बैक में फ्लैश भी दिया गया है।

Honor 200 5G (2)zoom icon
48

Honor 200 5G Battery

Honor 200 5G स्मार्टफोन में 5200mAh की बैटरी दी है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है। हैंडसेट 100W SuperCharge सपोर्ट के साथ आता है। यह 5G हैंडसेट 15 मिनट में 49 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।

Honor 200 5G (5)zoom icon
58

Honor 200 5G SoC

Honor 200 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में OTG सपोर्ट भी मिलता है। फोन में कई AI फीचर्स और Circle to Search जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।

Honor 200 5G (7)zoom icon
68

Honor 200 5G Specs

Honor 200 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। हैंडसेट के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्टफोन का दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है।

Honor 200 5G (8)zoom icon
78

Honor 200 5G Price

इस स्मार्टफोन को अभी अमेजन से 23,998 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। फोन की MRP 39,999 रुपये है। फोन का टॉप वेरिएंट 29,998 रुपये में मिल रहा है। स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसमें ब्लैक और Moonlight White कलर शामिल है।

Honor 200 5G (9)zoom icon
88

Honor 200 5G Offer

Honor 200 5G स्मार्टफोन को अभी अमेजन सेल में खरीदने पर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, SBI के कार्ड पर 1250 रुपये तक की छूट भी है। इसे No Cost EMI पर खरीदा जा सकता है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।