comscore

YouTube का नया ‘Ask’ बटन, अब पाएं वीडियो की समरी, क्विज और जवाब सिर्फ एक क्लिक में

क्या आप जानते हैं कि अब YouTube पर सिर्फ एक क्लिक में वीडियो की समरी और जवाब मिल सकते हैं? YouTube ने नया ‘Ask’ बटन लॉन्च किया है, जो Gemini AI से चलता है। इस बटन की मदद से आप वीडियो के बारे में सवाल पूछ सकते हैं और इंटरैक्टिव क्विज भी खेल सकते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 11, 2025, 05:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया और बहुत ही मजेदार फीचर पेश किया है, जिसे ‘Ask’ बटन कहा गया है। यह फीचर Gemini AI से चलता है और फिलहाल अमेरिका, कनाडा, न्यूज़ीलैंड और भारत के चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस बटन की मदद से दर्शक सीधे वीडियो से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं और वीडियो की समरी, मुख्य जानकारी या यहां तक कि इंटरैक्टिव क्विज भी पा सकते हैं। यह फीचर सभी प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है और Gemini चैट असिस्टेंट की तरह यह यूजर्स को सुझाव भी देता है, जिससे सवाल पूछना और जवाब पाना और भी आसान हो जाता है। news और पढें: भारत के लिए खास Google Maps में आए 10 नए फीचर्स, अब ड्राइविंग होगी और भी आसान और स्मार्ट

‘Ask’ बटन वीडियो पर कहां दिखाई देता है और इसे कैसे इस्तेमाल करें?

‘Ask’ बटन वीडियो प्लेयर के नीचे, ‘Share’ और ‘Download’ ऑप्शन्स के बीच दिखाई देता है। यह iPhone, Android और Windows सभी प्लेटफॉर्म्स पर काम करता है। इस बटन को टैप करने पर एक पॉप-अप विंडो खुलती है, जहां यूज़र अपने सवाल टाइप कर सकते हैं या सुझाए गए प्रॉम्प्ट्स चुन सकते हैं, जैसे ‘वीडियो का समरी बताओ’, ‘संबंधित वीडियो सुझाओ’। इस फीचर के जवाब बड़े भाषा मॉडल्स (LLMs) के माध्यम से तैयार किए जाते हैं, जो वीडियो की जानकारी को समझकर सीधे यूजर को उत्तर देता हैं। news और पढें: Google ने लॉन्च किए नए Earth AI मॉडल्स, अब प्राकृतिक आपदाओं से निपटना होगा और आसान

YouTube के नए फीचर्स और नियम क्या हैं?

YouTube लगातार अपने प्लेटफॉर्म को नए फीचर्स के साथ अपडेट कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने एक लाइकेनेस डिटेक्शन टूल लॉन्च किया है। इसके अलावा किशोरों के लिए मानसिक स्वास्थ्य और वेलबीइंग कंटेंट का एक विशेष सेक्शन भी जोड़ा गया है। YouTube गेमिंग कंटेंट पर भी कड़े नियम लागू करने वाला है, जिसमें ‘ग्राफिक हिंसा’ वाले गेम्स पर उम्र प्रतिबंध लगाया जाएगा। ये नए नियम 17 नवंबर से लागू होंगे। ऐसे में YouTube का नया ‘Ask’ बटन वीडियो देखने के अनुभव को और अधिक इंटरैक्टिव और यूजफिल बनाने वाला है। news और पढें: YouTube ने लॉन्च किया Shorts Timer फीचर, अब घंटों स्क्रॉलिंग की आदत होगी खत्म