
Year Ender 2024: 2024 अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। यह वर्ष टेक जगत के लिए बेहद खास रहा। इस साल प्रीमियम से लेकर मिड रेंज तक के ईयरबड्स लॉन्च हुए। इसके अलावा, क्लिप डिजाइन वाले ईयरबड्स को भी उतारा गया। इनमें Apple, Samsung और Noise जैसे ब्रांड के ईयरबड्स शामिल है। आइए यहां देखते हैं इस साल लॉन्च हुए बेस्ट ईयरबड्स और जानते हैं कीमत व फीचर्स।
सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 प्रीमियम ईयरबड्स हैं। इसके ईयरबड्स का वजन 4.7 ग्राम है। इसमें 515mAh की बैटरी दी गई है। शानदार साउंड के लिए ईयरबड्स में 11mm डायनामिक ड्राइवर्स लगाए गए हैं। इसमें 360 डिग्री सराउंड ऑडियो का सपोर्ट मिलता है। इस ईयरबड्स की कीमत 14,999 रुपये है। यह ब्लैक और व्हाइट कलर में अवेलेबल है।
इस वर्ष लॉन्च हुए एप्पल ऐयरपॉड्स 4 में वॉइस असिस्टेंट सिरी (Siri) का सपोर्ट दिया गया है। ईयरबड्स में वायरलेस चार्जिंग मिलती है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 30 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करती है। इसमें बाहरी आवाज को रोकने के लिए एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है। इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड दिया गया है। इसकी कीमत 12900 रुपये है। इसे केवल व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।
CMF Buds Pro 2 ईयरबड्स 11mm के बास ड्राइवर के साथ आते हैं। इसमें 6mm के माइक्रो प्लेनार ट्विटर लगा है। इस ईयरबड्स का 50dB का एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर है। इसके अलावा, ईयरबड्स में चैटजीपीटी के साथ-साथ यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 460mAh की बैटरी दी गई है। ईयरबड्स का वजन 55.8 ग्राम है। इसकी कीमत 4,299 रुपये है। इसे चार आकर्षक कलर में खरीदा जा सकता है।
नथिंग के इस ईयरबड्स को ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया गया है। यह ओपन-स्टाइल वायरलेस हेडसेट है। अब फीचर्स पर नजर डालें, तो ईयरबड्स में 14.2mm के डायनेमिक ड्राइवर मिलते हैं। इसको IP54 की रेटिंग मिली है। इसमें बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए AI तकनीक से लैस क्लियर वॉइस टेक्नोलॉजी दी गई है। इसका प्लेबैक टाइम 30 घंटे का है। इस ईयरबड्स का प्राइस 17,999 रुपये है।
Noise Air Clips को ओपन बीम डिजाइन दिया गया है, जो नथिंग ईयर ओपन से मिलता-जुलता है। ये ईयरबड्स क्लिप की तरह यूजर के कान पर फिट हो जाते हैं। इसमें 12mm के ड्राइवर और डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी मिलती है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 40 घंटे चलती है। इस ईयरबड्स की कीमत 2999 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language