
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 23, 2024, 05:50 PM (IST)
Year Ender 2024: साल 2024 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के नाम रहा। OpenAI के चैटबॉट ChatGPT से शुरू हुई चिंगारी ने साल 2024 में Gemini, Meta AI व Grok जैसे चैटबॉट की एंट्री हुई। ये चैटबॉट कई एक-जैसी क्षमता के साथ आते हैं। साल 2024 में AI चैटबॉट से जुड़े कई अहम बदलाव हुए। इनमें Google का जनरेटिव एआई Bard का Gemini होने से लेकर WhatsApp-Instagram में Meta AI की एंट्री जैसे कई बदलाव शामिल हैं। यहां देखें इस साल क्या कुछ हुए बड़े बदलाव। और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट
Google ने अपने पॉपुलर AI चैटबॉट का नाम 2024 में बदल दिया। पहले इसे Brad के रूप में जाना जाता था, लेकिन साल 2024 में इसे बदलकर Gemini कर दिया गया है। यह Bard से ज्यादा क्षमताओं से लैस एआई चैटबॉट है। इस चैटबॉट से आप टाइप करके व वॉइस के जरिए अपने विभिन्न सवालों के जवाब पा सकते हैं। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
Meta ने भारत में अपने सभी प्लेटफॉर्म के लिए Meta AI को लॉन्च किया है। Meta AI भी ChatGPT व Gemini की तरह एआई बेस्ड चैटबॉट है। इस चैटबॉट के जरिए यूजर्स अपने सवालों का सटिक जवाब पा सकते हैं। मेटा एआई को कंपनी ने WhatsApp व Instagram पर रोलआउट कर दिया है। यह एक गोल रिंग की तरह मिलने वाला एआई चैटबॉट है, जो कि यूजर्स की कई मुश्किलें आसान करता है। और पढें: Google का Nano Banana AI अब सीधे कैमरा में भी आएगा, अब क्लिक करते ही होगा फोटो एडिट
Elon Musk ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेफॉर्म के लिए AI चैटबॉट Grok को कुछ समय पहले लॉन्च किया था। हालांकि, शुरुआती समय में इस चैटबॉट को केवल प्रीयिमय यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया था। इसका मतलब यह है कि इस एआई चैटबॉट को केवल Paid यूजर्स ही एक्सेस कर सकते थे। हालांकि, 2024 के अंत में एलन मस्क ने अपने इस एआई चैटबॉट को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया। अब इस चैटबॉट को सभी लोग एक्सेस कर सकते हैं।