Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 18, 2023, 07:28 PM (IST)
चीनी टेक ब्रांड शाओमी ने Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन के साथ Pad 6 सीरीज और Smart Band 8 को लॉन्च कर दिया है। मुख्य फीचर की बात करें, तो लाइनअप में आने वाले शाओमी पैड 6 और पैड 6 प्रो में 11 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। साथ ही, इनमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली तगड़ी बैटरी मिलती है। जबकि, स्मार्ट बैंड में एमोलेड डिस्प्ले सहित 150 स्पोर्ट्स मोड, इन-बिल्ट गेम और दमदार बैटरी दी गई है। और पढें: Diwali 2025: इस दिवाली इन 10 स्मार्ट गैजेट्स से कराएं घर की सफाई, घंटों का काम मिनटों में होगा खत्म
कंपनी ने अपने लेटेस्ट पैड 6 टैबलेट में 11 इंच का 2.8k रेजलूशन वाला LCD डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 144hz, आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 और कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 1400:1 है। प्रोटेक्शन के लिए स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगा है। वहीं, यह टैबलेट Android 13 पर काम करता है। और पढें: Xiaomi लेकर आ रहा 200MP कैमरे वाला फोन! Samsung को मिलेगी कड़ी टक्कर
पावर के लिए शाओमी पैड 6 में Adreno 650 जीपीयू के साथ Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, टैब में 8GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
नए टैबलेट में 13MP का रियर और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यूजर इसके जरिए 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। साथ ही, इसमें वीडियो फिल्टर, वीडियो ब्यूटी और एंटी-शेक जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा, पैड 6 टैबलेट में 8,840mAh की बैटरी मौजूद है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
शाओमी पैड 6 टैबलेट की शुरुआती कीमत 1899 चीनी युआन लगभग 22,656 रुपये है। यह टैब ब्लैग, ब्लू और गोल्ड कलर में उपलब्ध है। हालांकि, इस टैब की ग्लोबल लॉन्चिंग को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
शाओमी पैड 6 प्रो की कीमत 2499 चीनी युआन (करीब 29,840 रुपये) से शुरू होती है। इस टैबलेट में 11 इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2880 × 1800 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट, 12GB LPDDR5 रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है। यह डिवाइस Android 13 पर काम करता है।
फोटो क्लिक करने के लिए नए टैब में 50MP का रियर और 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, टैबलेट में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 8600mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
शाओमी स्मार्ट बैंड 8 की कीमत 239 चीनी युआन (करीब 2,851 रुपये) से शुरू होती है। फीचर पर नजर डालें, तो इस स्मार्ट बैंड में 1.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। साथ ही, फिटनेस बैंड में हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप, स्ट्रेस और Menstrual साइकल मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है।
नए स्मार्ट बैंड में 150 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ बॉक्सिंग मोड दिया गया है। इन मोड्स के माध्यम से यूजर्स अपनी फिटनेस को ट्रैक कर सकते हैं।
स्मार्ट बैंड Suduko और 2048 जैसे इन-बिल्ट गेम के साथ आता है। इसमें पावरफुल बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में 16 दिन तक चलती है। इसके अलावा, बैंड में वेदर अपडेट, अलार्म और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर भी मौजूद हैं।