20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi, OnePlus, Nothing समेत इन स्मार्टफोन मिलेगा Android 14 Beta, जानें कैसे करें डाउनलोड

Google Pixel समेत कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन के लिए Android 14 का पहला पब्लिक बीटा रोल आउट हो गया है। Xiaomi, OnePlus, Nothing जैसे ब्रांड्स ने इसके पब्लिक बीटा की घोषणा की है। यूजर्स इसे अपने फोन में डाउनलोड करके टेस्ट कर सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: May 11, 2023, 02:42 PM IST | Updated: May 11, 2023, 04:31 PM IST

Privacy and security updates
Android 14 blocks older apps from being installed, offers more granular control over photo and video access, alerts users of changes in app policies, and with Android 14 users will not required to press Ok after entering their PIN.

Google I/O 2023 में Android 14 को आधिकारिक तौर पर पेश किया गया है। गूगल के इस अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लॉन्च के बाद स्मार्टफोन ब्रांड्स ने इसके पब्लिक बीटा की घोषणा की है, जिनमें OnePlus, Xiaomi, Nothing, Vivo जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। इन कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में गूगल का यह ऑपरेटिंग सिस्टम टेस्टिंग और डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। नए Android 14 को टेस्ट करने के लिए यूजर्स इन ब्रांड्स के आधिकारिक लिंक पर जाकर रजिस्टर कर सकेंगे।

गूगल के नए Android 14 में यूजर्स को Magic Compose, Find My Device, Lock Screen Customisation, Emoji, Cinematic Wallpaper जैसे AI बेस्ड फीचर्स मिलेंगे। Google I/O 2023 में कंपनी ने इन फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी दी है।

Android 14 के फीचर्स

Magic Compose: Android 14 में यूजर्स AI के जरिए नया मैसेजिंग टूल मिलेगा, जो यूजर्स को ज्यादा पर्सनैलिटी कन्वर्सेशन करने में मदद करेगा। यूजर्स को किसी मैसेज का रिप्लाई करने के लिए ऑटोमैटिक सजेशन मिलेंगे। साथ ही, यूजर्स जो लिखना चाहते हैं उसका स्टाइल भी बदल सकेंगे।

Find My Device: अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में इस फीचर को भी इंप्रूव किया गया है। यह फीचर अब स्मार्टफोन के साथ-साथ टैबलेट्स, हेडफोन्स समेत कई अन्य डिवाइसेज को भी ट्रैक कर सकेगा।

Lock Screen Customization: Android 14 में कस्टमाइजेबल लॉकस्क्रीन फीचर मिलेगा। इसके अलावा ऐप शॉर्टकट के कई स्टाइल मिलेंगे। यूजर अपने हिसाब से फोन की लॉकस्क्रीन के आइटम को प्लेस कर सकेंगे।

Emoji: वॉलपेपर में इमोजी को सेलेक्ट करके अलग-अलग पैटर्न के बैकग्राउंड और कलर ऑप्शन क्रिएट किए जा सकते हैं। जैसे ही यूजर वॉलपेपर पर मौजूद इमोजी पर टैप करेंगे वो रिएक्ट करेंगे। इसके अलावा सिनेमैटिक वॉलपेपर भी क्रिएट किया जा सकेगा।

3D Cinematic Wallpaper: यूजर किसी भी वॉलपेपर को 3D इमेज में कन्वर्ट कर सकेंगे। इसके लिए AI फीचर का इस्तेमाल किया गया है। इस फीचर को Pixel डिवाइसेज में अगले महीने रोल आउट किया जाएगा।

TRENDING NOW

ऐसे डाउनलोड करें बीटा

रजिस्टर करने के बाद यूजर्स को इसका अर्ली एक्सेस मिलेगा। Google ने कुछ पिक्सल यूजर्स के लिए इसे रोल आउट किया है। गूगल ने Android 14 के पहले पब्लिक बीटा को अप्रैल में ही चुनिंदा यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया था। यूजर्स एंड्रॉइड डेवलपर्स की वेबसाइट पर जाकर अपने ब्रांड के स्मार्टफोन के लिए बीटा वर्जन प्राप्त कर सकते हैं।

इन स्मार्टफोन में मिलेगा Android 14 Beta

  • Xiaomi 12T, Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro, Xiaomi Pad 6
  • vivo X90 Pro
  • TECNO Camon 20 series
  • Realme
  • OPPO Find N2 Flip
  • OnePlus 11
  • Nothing Phone (1)
  • Lenovo Tab Extreme
  • iQOO 11
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language