Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 15, 2024, 07:56 PM (IST)
Xiaomi ग्लोबल बाजार में मौजूदा फ्लिप स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने पहले फ्लिप डिवाइस को लाने की तैयारी कर रहा है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इसके कुछ फीचर्स व डिजाइन ऑनलाइन लीक हो चुका है। अब टिप्सटर ने इस स्मार्टफोन से जुड़ा अहम अपडेट साझा किया है। आइए जानते हैं… और पढें: Xiaomi MIX Flip 2 के कई फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म, डिजाइन भी हुआ रिवील
गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन का दावा है कि चीनी टेक जाइंट Xiaomi इस साल अपने फ्लिप फोन को Mix Flip नाम से बाजार में पेश करेगी। पावर प्रदान करने के लिए इस स्मार्टफोन में मौजूदा क्लैमशेल फोल्डेबल फोन में मिलने वाली बैटरी के मुकाबले बड़ी बैटरी दी जाएगी। इसमें टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा। इसके अलावा, टिप्सटर की ओर से स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। और पढें: आ गया Xiaomi का मुड़ने वाला फोन, Samsung-Moto की बोलती बंद
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग Xiaomi Mix Flip स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, हैंडसेट में स्क्रीन प्रोटेक्टर ग्लास के साथ एनएफसी, ग्लोनेस, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जाएंगे।
शाओमी ने फिलहाल अपने फ्लिप फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। मगर लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस हैंडसेट को इस साल नवंबर या फिर दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत भी प्रीमियम रेंज में होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने इस महीने भारत में Xiaomi 14 फ्लैगशिप फोन को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 69,999 रुपये है। फीचर्स पर आएं, तो मोबाइल में Leica द्वारा तैयार किया गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें तीनों लेंस 50MP के हैं। वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है।
यह स्मार्टफोन Android 14 पर काम करता है। इसमें 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है। इसके अलावा, डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक के साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4610mAh की बैटरी दी गई है।