comscore

Xiaomi अगले साल लॉन्च करेगी अपनी चिपसेट! Apple और Google को मिलेगी कड़ी टक्कर

Xiaomi अपनी इन-हाइस चिपसेट डेवलप कर रहा है। कंपनी की खुद की चिप को अगले साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 28, 2024, 10:41 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi अपने स्मार्टफोन के लिए खुद की चिपसेट लाने वाला है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस चिप को अगले साल यानी 2025 में पेश किया जाएगा। अगर ये रिपोर्ट्स सही हुईं तो इससे शाओमी Apple, Samsung और Qualcomm जैसी कंपनी को कड़ी टक्कर दे पाएगी। इतना ही नहीं, शाओमी की इस पहल से कंपनी के डिवाइस की परफॉर्मेंस, लागत और भविष्य की टेक्नोलॉजी पर अधिक कंट्रोल करने में मदद करेगी। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Xiaomi 17 Ultra Launched: Snapdragon 8 Elite Gen 5 और 200MP Leica कैमरा के साथ लॉन्च हुआ ये फ्लैगशिप फोन, जानें कीमत

Xiaomi ला रही अपनी चिपसेट

Google और Apple की तरह ही जल्द Xiaomi के स्मार्टफोन्स में भी कंपनी की इन-हाउस चिपसेट देखने को मिलेगी। शाओमी हमेशा से थर्ड-पार्टी कंपोनेंट पर अपनी निर्भरता कम करने की कोशिश में रहा है। कंपनी पिछले काफी समय से इन-हाउस सेमीकंडक्टर डेवलपमेंट पर काम कर रही है। यह डेवलपमेंट खासतौर से AI और 5G कनेक्टिविटी के क्षेत्रों में हो रहे हैं। news और पढें: साल 2025 में Apple ने अपने कई डिवाइस और एक्सेसरीज का प्रोडक्शन किया बंद, जानें क्या-क्या

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2021 में कंपनी ने अपना पहला इन-हाउस AI चिप Surge S1 लॉन्च किया था, जो इसके Mi 5C स्मार्टफोन को पावर देता है। हालांकि, Surge S1 कोई गेम-चेंजर नहीं था। पिछले कुछ वर्षों में Xiaomi ने R&D में भी काफी निवेश किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अपने भविष्य के चिपसेट पर काम करने के लिए सेमीकंडक्टर इंजीनियरों की एक टीम बना रही है। news और पढें: iPhone 18 में आएगा जबरदस्त कैमरा अपग्रेड, Samsung बना सकता है सेंसर

बता दें कि कंपनी ने अपने कई डिवाइस में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के लिए क्वालकॉम के साथ साझेदारी की है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि चीनी कंपनी अब अपने स्मार्टफोन, टैबलेट और अपने स्मार्ट होम डिवाइस के लिए इन-हाउस चिपसेट डेवलप करने पर तेजी से काम कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Xiaomi का अपकमिंग चिपसेट चीनी चिपमेकर SMIC (सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग इंटरनेशनल कॉरपोरेशन) द्वारा डेवलप की जा रही है। यह एडवांस विनिर्माण प्रोसेस पर बेस्ड होगा, जिसमें 5nm या 3nm निर्माण तकनीकों का यूज करने की उम्मीद है।

इन चिप्स से प्रोसेसिंग पावर, ऊर्जा दक्षता और AI क्षमताओं के मामले में मौजूदा प्लेयर्स को टक्कर देने की उम्मीद है। कंपनी के खुद के चिपसेट से लैस डिवाइस की कीमत भी कम हो सकती है।