
Xiaomi 14 सीरीज को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra फोन को भारत में लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी इस सीरीज के तहत एक नया फोन लाने की तैयारी कर रही है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें तो यह फोन जल्द ही भारत में दस्तक दे सकता है। इस फोन का नाम Xiaomi 14 Lite हो सकता है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। इससे संकेत मिलते हैं कि यह फोन जल्द ही भारत में दस्तक दे सकता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Mysmartprice की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो एक Xiaomi फोन मॉडल नंबर 24053PY09I के साथ Bureau of Indian Standard (BIS) सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। बीआईएस लिस्टिंग के जरिए संकेत मिलते हैं कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह Xiaomi 14 Lite फोन हो सकता है।
रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन CIVI 4 का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जो कि खुद MIIT सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हो चुका है। यह फोन मॉडल नंबर 24053PY09C के साथ ऑनलाइन स्पॉट हुआ था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी CIVI सीरीज के फोन को चीन में ही पेश करती है। इसके अलावा, यह फोन महिला स्पेसिफिक होते हैं। मना जा रहा है कि यह फोन चीन में दस्तक देगा और फिर इसे भारत में Xiaomi 14 Lite के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।
Xiaomi CIVI 4 के लीक फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 1.5K रेजलूशन डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में Leica रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
Xiaomi 14 फोन को 6.36 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में Leica ब्रांडेड ट्रिपल रियर सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP के तीन रियर कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP सेंसर शामिल है। फोन की बैटरी 4610mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। भारत में इस फोन को 69,999 रुपये में पेश किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसके लाइट मॉडल को और कम दाम में पेश किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language