Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Dec 21, 2023, 12:00 PM (IST)
X (Twitter) Down: भारत में कई यूजर्स के लिए एक्स (ट्विटर) डाउन हो गया है। सोशल मीडिया पर कई भारतीय यूजर्स ने रिपोर्ट की है कि वे ट्विटर प्लेटफॉर्म का यूज नहीं कर पा रहे हैं। फीड अपलोड होने में भी दिक्कत रही आ रही है। आज यानी 21 दिसंबर सुबह से हजारों यूजर्स लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट का यूज नहीं कर पा रहे हैं। ट्वीट करने से लेकर फीड तक, यूजर्स को कई चीजों के लिए दिक्कतें आ रही हैं। वेबसाइट चल रही है। हालांकि, उस पर कोई ट्वीट या कंटेंट नहीं दिखाई दे रहा है। प्लेटफॉर्म पर #TwitterDown” और “#XDown जैसे हैशटैग ट्रेंडिंग में हैं। और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा
एक वेबसाइट एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर के अनुसार, भारत में ट्विटर आउटेज (Twitter Outage) को लेकर मिल रही शिकायतों में अचानक वृद्धि हुई है। अभी वेबसाइट के अनुसार, 4,700 से अधिक यूजर्स ने Elon Musk के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म के आउटेज की शिकायत की है। और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick
एक्स (ट्विटर) ओपन करने के बाद फीड रिफ्रेश करने पर एक कोई भी ट्वीट या कंटेंट फीड में नहीं दिख रहा है। जैसा कि आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। और पढें: X पर 500 फॉलोवर्स के साथ कमाएं मोटा पैसा, ऐसे अकाउंट करें मोनेटाइज
अभी आउटेज के कारण को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एलन मस्क के एक्स प्लेटफॉर्म ने भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।
आउटेज के बाद कई यूजर्स ने फेसबुक पर इस बारे में शिकायत की। एक यूजर ने लिखा कि कृपया जो भी एक्स/ट्विटर का यूज करता है, लगता है कि ऐप काम नहीं कर रहा है या कोई इसे कन्फर्म करने में मेरी मदद करना चाहेगा। मैं और मेरे साथी ट्विटर यूजर फेसबुक पर बने हुए हैं। चूंकि हमारा ऐप डाउन हो गया है।
ऐसा पहली बार नहीं है कि यूजर्स को Twitter Outage का सामना करना पड़ा है। एलन मस्क के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म इस साल की शुरुआत मार्च और मध्य जुलाई में डाउनटाइम का सामना करना पड़ा था। जुलाई में, डाउनडिटेक्टर ने बताया कि एक्स यूएस और यूके में 13,000 से अधिक बार डाउन हुआ था।