comscore

टूटे हुए स्क्रीनगार्ड के साथ फोन चलाना पड़ सकता है भारी, आजकल 90% लोग कर रहे हैं ये गलती

आजकल हर कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टूटा हुआ स्क्रीन गार्ड आपके फोन को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है? 90% लोग अक्सर इसे मामूली बात समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यही लापरवाही आपके महंगे फोन को खराब कर सकती है। आइए जानें कैसे।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 22, 2025, 12:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Wobble One स्मार्टफोन 50MP कैमरा भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

आजकल स्मार्टफोन हर किसी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। कॉल करना हो, वीडियो देखना हो, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो या फिर सोशल मीडिया का इस्तेमाल इन सभी चीजों के लिए हम अपने स्मार्टफोन का यूज करते हैं। ऐसे में फोन की सुरक्षा बेहद जरूरी हो जाती है। अधिकतर लोग अपने फोन की स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए स्क्रीन गार्ड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार जब स्क्रीन गार्ड टूट जाता है, तो लोग उसे नजरअंदाज कर देते हैं और उसे बदले बिना ही फोन का इस्तेमाल करते रहते हैं। यह छोटी सी लापरवाही आगे चलकर बड़ा नुकसान कर सकती है। news और पढें: Smartphones launch next week in India: OPPO Find X9 सीरीज से लेकर Realme GT 8 Pro तक, अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये फोन

टूटे स्क्रीन गार्ड से स्क्रीन को हो सकता है बड़ा नुकसान

टूटा हुआ स्क्रीन गार्ड फोन की असली स्क्रीन की सेफ्टी के लिए काफी बेकार होता है। अगर फोन गिर जाए या उस पर दबाव पड़ जाए, तो स्क्रीन गार्ड की दरार से वह झटका सीधे स्क्रीन तक पहुंचता है और डिस्प्ले क्रैक हो सकता है। ऐसे में आपको स्क्रीन रिप्लेसमेंट करवानी पड़ सकती है, जो काफी महंगी होती है। स्क्रीन रिपेयरिंग की लागत कई बार इतनी ज्यादा होती है कि नया फोन खरीदना ही बेहतर लगने लगता है। इसलिए बेहतर यही है कि जैसे ही स्क्रीन गार्ड टूटे, उसे तुरंत बदला जाए ताकि फोन की असली स्क्रीन पूरी तरह से सुरक्षित रहे। news और पढें: मोबाइल की स्क्रीन को खराब कर देती हैं रोजमर्रा की ये आदत, तुरंत अभी करें बंद

खराब टच और व्यूइंग एक्सपीरियंस बन सकता है सिरदर्द

टूटे हुए स्क्रीन गार्ड से सिर्फ स्क्रीन को ही नहीं, बल्कि फोन के यूजर एक्सपीरियंस को भी नुकसान होता है। दरारों की वजह से स्क्रीन पर टच रिस्पॉन्स कमजोर हो सकता है, जिससे गेम खेलते समय, टाइपिंग करते वक्त या स्क्रॉलिंग करते हुए दिक्कत आती है। इसके अलावा टूटे हुए स्क्रीन गार्ड पर धुंधलापन आ सकता है, जिससे स्क्रीन पर कंटेंट साफ-साफ नहीं दिखता और आंखों पर जोर पड़ता है। लंबे समय तक ऐसा इस्तेमाल करने से आंखों की रोशनी पर भी असर पड़ सकता है।

धूल और पानी से अंदरूनी नुकसान का खतरा

इसके अलावा टूटे हुए स्क्रीन गार्ड की दरारों से धूल, पानी या नमी फोन के अंदर पहुंच सकती है। इससे न सिर्फ स्क्रीन खराब हो सकती है, बल्कि फोन का अंदरूनी सर्किट भी डैमेज हो सकता है। आजकल मॉनसून का मौसम चल रहा है और चारों तरफ नमी फैली रहती है। ऐसे में टूटा हुआ स्क्रीन गार्ड फोन की सुरक्षा में बड़ा खतरा बन सकता है। इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि जैसे ही स्क्रीन गार्ड में दरार आए, उसे नजरअंदाज न करें। नया स्क्रीन गार्ड लगवाना न केवल फोन को सुरक्षित रखेगा बल्कि आपके स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस और लाइफ को भी लंबे समय तक बरकरार रखेगा।