comscore

कौन हैं यूवा रिसर्चर Matt Deitke, जिन पर Meta 250 मिलियन डॉलर लगाने को तैयार

Meta ने हाल ही में AI रिसर्चर Matt Deitke को 250 मिलियन डॉलर में हायर किया है, जो अब सुर्खियों में बने हुए हैं। आइए यहां जानते हैं कौन हैं मैट और क्या हैं उनकी उपलब्धियां।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 02, 2025, 03:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta इस साल की शुरुआत से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के क्षेत्र में आगे रहने के लिए टेलेंटेड लोगों की टीम का गठन कर रही है। पिछले महीने यानी जुलाई में कंपनी ने LUCAS BEYER को हायर किया था। अब 24 वर्षीय AI रिसर्चर Matt Deitke को अपनी टीम में शामिल किया गया है, वो भी 250 मिलियन डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक पैकेज पर। जी हां, यही वजह है कि Deitke पिछले कई दिन से चर्चा में बने हुए हैं। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि कौन हैं Matt Deitke और कैसे बने AI दुनिया का बड़ा नाम। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

कौन हैं Matt Deitke?

Matt Deitke कोई साधारण टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ नहीं है बल्कि वह AI क्षेत्र के टॉप रिसर्चर्स में से एक हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो Deitke ने वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की PhD अधूरी छोड़ दी और बहुत कम समय में AI दुनिया में नाम कमाया। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

अकादमिक से हटने के बाद मैट ने सिएटल स्थित Allen Institute for AI में प्रमुख भूमिका निभाई, जहां उन्होंने Molmo का एडवांस चैटबॉट विकसित किया, जो टेक्स्ट के साथ-साथ इमेज और ऑडियो को भी समझ सकता है। news और पढें: MrBeast की चेतावनी, AI Video से Youtube क्रिएटर्स को सबसे ज्यादा खतरा

मिला पुरस्कार

मैट को साल 2022 में उनकी उपलब्धियों को ध्यान में रखकर NeurIPS 2022 सम्मेलन में Outstanding Paper Award दिया गया। आपको बता दें कि यह एआई जगत का सबसे बड़ा इवेंट है।

पहले ठुकरा पैकेज

शुरुआत में मेटा ने Matt Deitke को 4 साल के लिए 125 मिलियन डॉलर का पैकेज ऑफर किया था, लेकिन उन्हें इस पैकेज को ठुकरा दिया था। इसके बाद कंपनी ने मैट को दोबारा 250 मिलियन डॉलर का पैकेज ऑफर किया। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी की सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने खुद जाकर मैट से मुलाकात करके इस ऑफर को पेश किया था।