
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 12, 2025, 11:04 AM (IST)
और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
WhatsApp ने अपने Android ऐप के बीटा वर्जन में एक नया फीचर टेस्ट करना शुरू कर दिया है, जिससे यूजर्स अब चैट, ग्रुप और चैनल में मोशन फोटो भेज सकेंगे। इस फीचर की खासियत यह है कि यूजर्स एक सामान्य फोटो को मूविंग इमेज यानी मोशन पिक्चर में बदल सकते हैं, जिसमें आवाज भी जोड़ी जा सकेगी। यह फीचर इंस्टाग्राम के मोशन फोटो जैसे ही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फीचर फिलहाल करोड़ों Android यूजर्स के लिए टेस्टिंग में है और जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
WABetaInfo की रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp के Android बीटा वर्जन 2.25.22.29 में यह मोशन फोटो फीचर देखा गया है। जब कोई यूजर अपनी गैलरी से कोई फोटो शेयर करने के लिए चुनता है, तो स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर एक नया ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन को टैप करके वह फोटो मोशन फोटो में बदल जाएगा, जिसे आवाज के साथ भी भेजा जा सकेगा। रिसीवर को इस मोशन फोटो पर प्ले बटन दिखाई देगा, जिससे वह समझ सकेगा कि यह एक चलती हुई फोटो है। यह फीचर पहले से ही Samsung, Google जैसे ब्रांड के फ्लैगशिप और कुछ मिड-रेंज स्मार्टफोन में उपलब्ध है, लेकिन अब WhatsApp इसे सीधे अपने ऐप में शामिल कर रहा है। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
दूसरी ओर WhatsApp ने यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक और नया फीचर भी जारी किया है। अब अगर कोई व्यक्ति जो आपके कॉन्टैक्ट में नहीं है, आपको किसी ग्रुप में जोड़ता है, तो आपको इसकी सूचना मिल जाएगी। इस नोटिफिकेशन में ग्रुप में कुल कितने लोग हैं, आपके कितने कॉन्टैक्ट ग्रुप में शामिल हैं और ग्रुप कब बना था जैसी जरूरी जानकारियां भी दी जाएंगी। इससे यूजर्स को अनचाहे ग्रुप में शामिल किए जाने से बचने में मदद मिलेगी और वे अपनी प्राइवेसी को बेहतर तरीके से कंट्रोल कर सकेंगे।
इसके अलावा Meta के जून के कॉम्प्लायंस रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने भारत में लगभग 9.8 मिलियन (98 लाख) से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया है। यह कड़ी कार्रवाई उन यूजर्स के खिलाफ हुई है जो प्लेटफॉर्म पर गलत जानकारी फैलाते थे या इसका दुरुपयोग करते थे। WhatsApp पिछले कुछ सालों में इस तरह की बड़ी संख्या में अकाउंट्स को बैन कर चुका है ताकि प्लेटफॉर्म सुरक्षित और विश्वसनीय बना रहे। यह कदम यूजर्स को धोखाधड़ी और गलत सूचनाओं से बचाने के लिए जरूरी माना जा रहा है। इस तरह WhatsApp लगातार नए फीचर्स और सुरक्षा उपाय लेकर आ रहा है ताकि यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस और सुरक्षित माहौल मिल सके। मोशन फोटो जैसे इंटरैक्टिव फीचर चैटिंग को और मजेदार बनाएंगे, वहीं नए नोटिफिकेशन से यूजर्स की प्राइवेसी बेहतर होगी। Meta की ओर से किए गए बड़े बैन से भी यह साफ है कि WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को साफ-सुथरा और भरोसेमंद बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। उम्मीद है ये नए बदलाव जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।