16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp का नया स्कैम- दोस्त को OTP देते ही अकाउंट हो जाएगा हैक, रहें सावधान

WhatsApp पर एक नया स्कैम शुरू हो चुका है, जिसमें एक OTP के जरिए स्कैमर्स आपके व्हाट्सऐप अकाउंट को हैक कर सकते हैं।

Published By: Manisha

Published: Mar 23, 2025, 12:12 PM IST

Whatsapp

WhatsApp Hack: मार्केट में नए स्कैम ने एंट्री मार ली है। इस स्कैम का शिकार होते ही आपका पूरा व्हाट्सऐप अकाउंट है हो सकता है। इस स्कैम की शुरुआत एक ऐसे व्हाट्सऐप मैसेज से होती है, जो कि आपने कॉन्टेक्ट लिस्ट में पहले से सेव है। हैकर आपके दोस्त व करीबी के व्हाट्सऐप नंबर से आपको मैसेज करके OTP मांगेगा। जैसे ही आप वो ओटीपी आगे भेजेंगे, वैसे ही आपका व्हाट्सऐप अकाउंट हैक हो जाएगा और हैकर आपके कई सेंसिटिव डेटा को आसानी से एक्सेस कर सकेगा।

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मार्केट में एक नया WhatsApp स्कैम आ चुका है। इस स्कैम के तहत हैकर आपके व्हाट्सऐप अकाउंट को हैक करके उसके जरिए आपके दोस्तों व परिवारवालों को मैसेज करके पैसों की डिमांड करते हैं। इसके अलावा, वो आपके व्हाट्सऐप के सभी कॉन्टेक्ट्स, फोटो, वीडियो यूपीआई ट्रांसजेक्शन आदि सभी निजी डेटा को अपने कंट्रोल में ले लेंगे।

हैकिंग की कैसे होती है शुरुआत?

सबसे पहले हैकर आपके दोस्त व परिवारवालों के नंबर से आपको व्हाट्सऐप मैसेज करेंगे। इस मैसेज के तहत वह बताएंगे कि उन्होंने गलती से एक OTP आपके नंबर पर भेज दिया है। इसके बाद वो उस OTP को आपसे मांगेंगे। दोस्तों व परिवारवालों के नंबर से आने वाले इस तरह के मैसेज को आप ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते और बिना कुछ सोचे-समझे उन्हें वो ओटीपी भेज देते हैं। जैसे ही आप उनको वो ओटीपी देते हैं, वैसे ही हैकर आपके व्हाट्सऐप का पूरा कंट्रोल अपने हाथों में ले लेता है।

कैसे करें बचाव

1. यदि आपको अपने किसी जान-पहचान के शख्स के जरिए इस तरह का मैसेज प्राप्त होता है, तो सबसे पहले उन्हें फोन करें और इस बारे में उनसे सवाल करें।

2. Two-step verification को करें ऑन

इसके लिए व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाएं।

फिर Account के ऑप्शन पर टैप करें।

इसके बाद Two-step verification वाले ऑप्शन को ऑन कर दें।

-अब 6 अंकों का पिन बनाएं और कंफर्म कर दें।

TRENDING NOW

हैक होने पर क्या करें-

अगर आप अकाउंट हैक हो गया है, तो ऐप को अन-इंस्टॉल कर दें। इसके बाद इस री-इंस्टॉल कर लें। इसके बाद SMS के जरिए नया कोड जनरेट करें और रजिस्टर कर लें। इस तरह जिसने भी आपको अकाउंट हैक किया है, उसके डिवाइस से आपका अकाउंट लॉग-आउट हो जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language