Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 17, 2025, 12:50 PM (IST)
Vivo X300 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह सीरीज भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च होगी। कंपनी इस सीरीज के तहत दो फोन Vivo X300 और Vivo X300 Pro को पेश कर सकती है। लॉन्च से पहले इस सीरीज से जुड़ी जानकारियां सामने आने लगी है। लेटेस्ट लीक में सीरीज के बेस वेरिएंट Vivo X300 की कीमत ऑनलाइन सामने आई है। लीक की मानें, तो यह फोन 16GB RAM + 512GB तक की स्टोरेज वेरिएंट में दस्तक देगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Vivo X300 Series इस तारीख को होगी लॉन्च, इंडिया के लिए आएगा ये खास एक्सक्लूसिव कलर
टिप्स्टर Sanju Choudhary (@saaaanjjjuuu) ने X हैंडल के जरिए Vivo X300 स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन लीक कर दी है। लीक के मताबिक, वीवो एक्स300 फोन के 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 89,999 रुपये होगी। हालांकि, सेल के दौरान इस फोन को सस्ते में खरीदा जा सकेगा। फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल को 74,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज को 80,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। और पढें: Vivo X300 Series की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, स्पेशल कैमरा किट के साथ लेगी एंट्री
Exclusive 💫
और पढें: Vivo लाया 200MP कैमरे वाले धाकड़ स्मार्टफोन, जानें कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ
VIVO X300 (16/512GB) Box MRP : ₹89,999
X300 Pro’s Teleconverter Kit BOX MRP : ₹20,999
There are high chances the X300 will be price at:
₹74,999 (12/256GB)
₹80,999 (16/512GB)— Sanju Choudhary (@saaaanjjjuuu) November 16, 2025
फोन के अलावा, कंपनी Vivo X300 के साथ Teleconverter kit भी पेश करेगी। इसकी कीमत भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है। लीक के मुताबिक, कंपनी इस किट को 20,999 रुपये की कीमत में पेश करेगी। इस किट में ऑप्टिकल जूम के लिए Zeiss 2.35x टेलीकंवर्टर लेंस मौजूद होगा। इसके साथ इसमें NFC सपोर्ट मौजूद होगा।
कंपनी ने भी लॉन्च से पहले सीरीज के कुछ फीचर्स को कंफर्म कर दी है। Vivo X300 सीरीज के फोन 3nm MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट से लैस होंगे। साथ ही इनमें VS1 Pro Imaging chip और V3+ Imaging chip भी मिलेगी। इतना ही नहीं यह फोन Android 16-बेस्ड OriginOS 6 पर काम करेगा।
लीक की बात करें, तो हाल ही में फोन के कलर ऑप्शन से जुड़ी जानकारी सामने आई थी। लीक की मानें, तो यह फोन लाल रंग के ऑप्शन में भी दस्तक देगा। ग्लोबल मॉडल की बात करें, तो ग्लोबली यह फोन Mist Blue और Phantom Black कलर ऑप्शन में आया था। हालांकि, भारत में इसे लाल रंग में पेश किया जा सकता है।