
Vivo X Fold 4 कंपनी की नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल फोन होगा। कंपनी ने इससे पहले Vivo X Fold 3 फोल्डेबल फोन को मार्केट में लॉन्च किया था। वहीं, अब इसके सक्सेसर को लाने की तैयारी की जा रही है। लेटेस्ट लीक में वीवो के नए फोल्डेबल फोन से जुड़ी जानकारी सामने आई है। टिप्सटर ने इस फोन के एक नहीं दो नहीं बल्कि एक साथ कई फीचर्स की जानकारी से पर्दा उठाया है। लीक की मानें, तो यह फोन फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी, लेकिन फिर भी फोन काफी पतला और हल्का होने वाला है। यहां जानें सभी डिटेल्स।
टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए Vivo X Fold 4 से जुड़ी डिटेल्स लीक की है। लीक के मुताबिक, वीवो का नया फोल्डेबल फोन फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में Adreno 750 GPU मिलेगा, जिसमें Cortex X4, Cortex A720 और Cortex A520 कोर शामिल होंगे।
इसके अलावा, टिप्सटर की मानें तो यह फोन 6000mAh जंबो बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है। 6000mAh बैटरी होने के बावजूद फोन काफी पतला व हल्को हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का ही पेरिस्कोप सेंसर मौजूद होगा, बिल्कुल अपने पुराने मॉडल की तरह। पानी से बचाव के लिए फोन में IPX8 रेटिंग भी मिल सकती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में Vivo X Fold 3 की तरह ही साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि वीवो के इस फोल्डेबल फोन को कंपनी साल 2025 की तीसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है।
कंपनी ने पिछले साल 2024 में Vivo X Fold 3 Pro को भारत में 1,59,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 8.03 इंच का मेन और 6.53 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5700mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language