comscore

Vivo X Fold 4 फोन 6000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च! फीचर्स लीक

Vivo X Fold 4 फोन जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 6000mAh बैटरी जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 25, 2025, 04:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo X Fold 4 कंपनी की नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल फोन होगा। कंपनी ने इससे पहले Vivo X Fold 3 फोल्डेबल फोन को मार्केट में लॉन्च किया था। वहीं, अब इसके सक्सेसर को लाने की तैयारी की जा रही है। लेटेस्ट लीक में वीवो के नए फोल्डेबल फोन से जुड़ी जानकारी सामने आई है। टिप्सटर ने इस फोन के एक नहीं दो नहीं बल्कि एक साथ कई फीचर्स की जानकारी से पर्दा उठाया है। लीक की मानें, तो यह फोन फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी, लेकिन फिर भी फोन काफी पतला और हल्का होने वाला है। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo V50 5G पर ऑफर्स की बारिश, Amazon का जंबो Offer

टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए Vivo X Fold 4 से जुड़ी डिटेल्स लीक की है। लीक के मुताबिक, वीवो का नया फोल्डेबल फोन फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में Adreno 750 GPU मिलेगा, जिसमें Cortex X4, Cortex A720 और Cortex A520 कोर शामिल होंगे। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

इसके अलावा, टिप्सटर की मानें तो यह फोन 6000mAh जंबो बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है। 6000mAh बैटरी होने के बावजूद फोन काफी पतला व हल्को हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का ही पेरिस्कोप सेंसर मौजूद होगा, बिल्कुल अपने पुराने मॉडल की तरह। पानी से बचाव के लिए फोन में IPX8 रेटिंग भी मिल सकती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में Vivo X Fold 3 की तरह ही साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि वीवो के इस फोल्डेबल फोन को कंपनी साल 2025 की तीसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है।

Vivo X Fold 3 Pro Price and specs

कंपनी ने पिछले साल 2024 में Vivo X Fold 3 Pro को भारत में 1,59,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 8.03 इंच का मेन और 6.53 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5700mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।