comscore

Vivo Vision Explorer Edition MR ने मारी धमाकेदार एंट्री, Apple की बढ़ी टेंशन

Vivo Vision Explorer Edition MR headset से पर्दा उठा दिया गया है। यह हेडसेट Apple Vision Pro की तुलना में काफी लाइटवेट है, जिसका वजन सिर्फ 398 ग्राम है। यहां जानें सभी खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Aug 21, 2025, 03:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Vision Explorer Edition MR से पर्दा उठ चुका है। यह कंपनी का लेटेस्ट मिक्स्ड रियालिटी (MR) हेडसेट है, जो कि काफी लाइटवेट और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है। इसका वजन सिर्फ 398 ग्राम है। फीचर्स की बात करें, तो इस हेडसेट में डुअल 8K Micro-OLED पैनल मिलते, जिसका रेजलूशन 3840×3552 पिक्सल है। इसके अलावा, इसमें Snapdragon XR2+ Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसमें आप अपने Vivo फोन को भी सिंक कर सकते हैं। यहां जानें Vivo Vision Explorer Edition MR से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 6500mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाले Vivo T4x पर बंपर डील, 759 रुपये प्रति माह में बनाएं अपना

Vivo Vision Explorer Edition MR Specs

फीचर्स की बात करें, तो Vivo कंपनी ने Vivo Vision Explorer Edition MR में डुअल 8K Micro-OLED डिस्प्ले दिए हैं। इन डिस्प्ले का रेजलूशन 3840 × 3552 पिक्सल है। इसके अलावा, हेडसेट लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon XR2+ प्रोसेसर से लैस है। जो कि पुराने मॉडल की तुलना में 2.5 गुना बेहतर परफॉर्मेंस प्रोवाइड करता है। कंपनी ने इस हेडसेट के लिए अपना खुदा का OriginOS Vision इंटरफेस बिल्ट किया है, जिसमें आप मूवी, गेम्स व मल्टी-विंडो प्रोडक्टिविटी सेटअप को एक्सेस कर सकते हैं। news और पढें: 5700mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरे वाले Vivo T4R 5G पर क्रेकर डील, 1029 महीना देकर बनाएं अपना


कॉन्टेंट की बात करें, तो इसमें वीवो “Drum Master” व “Little V’s Journey” जैसे एक्सक्लूसिव लेकर आ रहा है। स्पोर्ट्स कॉन्टेंट के लिए कंपनी ने Migu जैसी कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इस हेडसेट को काफी लाइटवेट रखा है, जिसका वजह सिर्फ 398 ग्राम है। Apple Vision Pro की बात करें, तो उसका वजह 600 ग्राम है।

Vivo Vision Explorer Edition MR headset Availability

फिलहाल, कंपनी ने इस हेडसेट की कीमत रिवील नहीं की है। इसे कंपनी ने चीन में पेश किया है। वहीं, 22 अगस्त से 10 शहरों में वीवो के 12 एक्सपीरियंस स्टोर पर ट्रायल साइन-अप शुरू होने वाले हैं।