
Vivo Vision Explorer Edition MR से पर्दा उठ चुका है। यह कंपनी का लेटेस्ट मिक्स्ड रियालिटी (MR) हेडसेट है, जो कि काफी लाइटवेट और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है। इसका वजन सिर्फ 398 ग्राम है। फीचर्स की बात करें, तो इस हेडसेट में डुअल 8K Micro-OLED पैनल मिलते, जिसका रेजलूशन 3840×3552 पिक्सल है। इसके अलावा, इसमें Snapdragon XR2+ Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसमें आप अपने Vivo फोन को भी सिंक कर सकते हैं। यहां जानें Vivo Vision Explorer Edition MR से जुड़ी सभी डिटेल्स।
फीचर्स की बात करें, तो Vivo कंपनी ने Vivo Vision Explorer Edition MR में डुअल 8K Micro-OLED डिस्प्ले दिए हैं। इन डिस्प्ले का रेजलूशन 3840 × 3552 पिक्सल है। इसके अलावा, हेडसेट लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon XR2+ प्रोसेसर से लैस है। जो कि पुराने मॉडल की तुलना में 2.5 गुना बेहतर परफॉर्मेंस प्रोवाइड करता है। कंपनी ने इस हेडसेट के लिए अपना खुदा का OriginOS Vision इंटरफेस बिल्ट किया है, जिसमें आप मूवी, गेम्स व मल्टी-विंडो प्रोडक्टिविटी सेटअप को एक्सेस कर सकते हैं।
#vivoVisionDiscoveryEdition takes you to a new level of entertainment, gaming, and productivity.
Can’t wait for the vivo Vision Launch Event & Imaging Grand Ceremony on August 21! pic.twitter.com/rBCt7YEiOr
— vivo Global (@Vivo_GLOBAL) August 20, 2025
कॉन्टेंट की बात करें, तो इसमें वीवो “Drum Master” व “Little V’s Journey” जैसे एक्सक्लूसिव लेकर आ रहा है। स्पोर्ट्स कॉन्टेंट के लिए कंपनी ने Migu जैसी कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इस हेडसेट को काफी लाइटवेट रखा है, जिसका वजह सिर्फ 398 ग्राम है। Apple Vision Pro की बात करें, तो उसका वजह 600 ग्राम है।
फिलहाल, कंपनी ने इस हेडसेट की कीमत रिवील नहीं की है। इसे कंपनी ने चीन में पेश किया है। वहीं, 22 अगस्त से 10 शहरों में वीवो के 12 एक्सपीरियंस स्टोर पर ट्रायल साइन-अप शुरू होने वाले हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language