comscore

Vivo V70 Elite 5G फोन भारत में जल्द होगा लॉन्च! BIS लिस्टिंग पर कई फोन हुए स्पॉट

Vivo V70 Elite 5G फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। यह फोन BIS पर स्पॉट किया गया है। सिर्फ Vivo V70 Elite 5G ही नहीं बल्कि वीवो के कई अन्य फोन भी बीआईएस पर स्पॉट किए गए हैं।

Published By: Manisha | Published: Dec 29, 2025, 03:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo V70 Elite 5G फोन जल्द ही भारत में दस्तक दे सकता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन BIS (Bureau of Indian Standards) पर स्पॉट किया गया है। बीआईएस लिस्टिंग के जरिए संकेत मिलते हैं कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। सिर्फ Vivo V70 Elite 5G ही नहीं बल्कि कंपनी मार्केट में कई अन्य फोन लाने की तैयारी में है, जिसमें Vivo V70, Vivo Y51 5G व Vivo T5x 5G फोन शामिल हो सकते हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Vivo X300 5G पर 7,600 रुपये का Discount, 200MP कैमरा, 50MP फ्रंट कैमरा के साथ मिलेगी 6040mAh बैटरी

BIS Listing spotted

टेक ब्लॉगर Anvin (@ZionsAnvin) ने X के जरिए कंफर्म किया है कि Vivo के दो फोन BIS (Bureau of Indian Standards) पर स्पॉट किए गए हैं। इनमें Vivo V70 फोन मॉडल नंबर V2548 के साथ स्पॉट हुआ है। वहीं, दूसरा फोन मॉडल नंबर V2544 के साथ स्पॉट हुआ है, जो कि Vivo Y51 5G हो सकता है। जैसे कि हमने बताया BIS लिस्टिंग से रिवील हो चुका है कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाले हैं। news और पढें: Year End 2025: Vivo V60e से लेकर Nothing Phone (3a) Pro तक, 30000 से कम में भारत में इस साल लॉन्च हुए ये फोन


लीक की मानें, तो कंपनी Vivo V70 सीरीज के तहत कई सारे स्मार्टफोन्स ला सकती है। इस लिस्ट में Vivo V70, Vivo V70 Elite 5G, Vivo V70 FE 5G और Vivo V70 Lite 5G फोन शामिल हो सकते हैं।

इतना ही नहीं कुछ समय पहले मॉडल नंबर V2538 से जुड़ा वीवो फोन भी बीआईएस पर दिखा था, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह Vivo V70 फोन हो सकता है। यह फोन इस साल लॉन्च हुए Vivo V60 का अपग्रेड वर्जन हो सकता है। हालांकि, बीआईएस लिस्टिंग के जरिए फोन के फीचर्स सामने नहीं आए हैं। लिस्टिंग से यह तो साफ हो गया है कि कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी V सीरीज को एक्सपेंड करने पर काम कर रही है।

मॉडल नंबर V2545 वाला वीवो फोन भी BIS पर स्पॉट हो चुका है, जो कि Vivo T5x 5G हो सकता है। यह फोन Vivo T4x 5G का अपग्रेड वर्जन होगा। इस फोन को कंपनी ने 13,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था।

Geekbench

Vivo V70 फोन गीकबेंच पर स्पॉट हो चुका है। गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं। यह फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इस फोन का सिंगल कोर स्कोर 1235 प्वाइंट्स है। वहीं, फोन का मल्टी-कोर स्कोर 3,920 प्वाइंट्स है।