
Vivo जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V60 लॉन्च कर सकता है। एक टिप्स्टर के अनुसार, यह फोन 19 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा। खास बात ये है कि Vivo V60 के साथ पहली बार भारत में OriginOS सॉफ्टवेयर देखने को मिलेगा, जो अब तक सिर्फ चीन में मिलता था। अभी तक Vivo के ग्लोबल फोन्स Funtouch OS के साथ आते थे, लेकिन Vivo V60 के साथ कंपनी ने अपनी स्ट्रैटेजी बदली है। बताया जा रहा है कि OriginOS अब Android 16 पर आधारित होगा।
Vivo V60 को लेकर अब तक जो जानकारियां लीक हुई हैं, उनके अनुसार यह फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। साथ ही इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जिसकी रेजोल्यूशन 1.5K (1260×2800 पिक्सल) होगी और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट भी हो सकता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर भी मिल सकता है, जिससे फोन को खोलना आसान और सुरक्षित रहेगा।
Exclusive ✨
Vivo V60 is launching in India on August 19, 2025! 🇮🇳📱The same source also reveals that OriginOS based on Android 16 will debut in India alongside the launch.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) July 15, 2025
कैमरा की बात करें तो Vivo V60 में तीन रियर कैमरे हो सकते हैं जिसमें पहला होगा 50 मेगापिक्सल का Sony LYT700V सेंसर, दूसरा होगा 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और तीसरा होगा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
बैटरी की बात करें तो Vivo V60 में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जिसे 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसका मतलब यह है कि फोन बहुत जल्दी चार्ज हो जाएगा और लंबे समय तक चलेगा। इस फोन को हाल ही में SIRIM और TUV सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है, जिससे इसके 90W चार्जिंग सपोर्ट की पुष्टि होती है। माना जा रहा है कि Vivo V60, चीन में मई में लॉन्च हुए Vivo S30 मॉडल पर आधारित हो सकता है, जिसकी कीमत लगभग ₹32,000 के बराबर थी। हालांकि Vivo की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। Vivo V60 एक पावरफुल मिड-रेंज स्मार्टफोन के रूप में आ सकता है जिसमें दमदार प्रोसेसर, शानदार कैमरा और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स होंगे। साथ ही भारत में पहली बार OriginOS का आना भी यूजर्स के लिए एक नया एक्सपीरियंस देगा। अब देखना होगा कि कंपनी इसे भारत में किस कीमत पर लॉन्च करती है।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language