comscore

Vivo V50 फोन भारत में जल्द होगा लॉन्च! फीचर्स हुए लीक

Vivo V50 फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। लेटेस्ट लीक की मानें, तो यह फोन भारत में अगले महीने फरवरी में दस्तक देगा। यहां जानें लीक फीचर्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 27, 2025, 06:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo V50 स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Vivo V40 का अपग्रेड वर्जन होगा। पिछले साल कंपनी ने वीवो वी40 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जिसमें Vivo V40, Vivo V40 Pro और Vivo V40e शामिल हैं। वहीं, अब लेटेस्ट लीक में जानकारी सामने आई है कि इस साल कंपनी सिर्फ Vivo V50 स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। टिप्सटर ने फोन से जुड़ी कई डिटेल्स ऑनलाइन लीक कर दी है। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: 512GB स्टोरेज, 50MP फ्रंट कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला Vivo फोन हुआ 2500 रुपये सस्ता, यहां मिल रही Diwali डील

टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Vivo 50 फोन से जुड़ी डिटेल्स लीक की है। लीक की मानें, तो कंपनी इस फोन को भारत में अगले महीने यानी फरवरी में लॉन्च करने वाली है। इस बार कंपनी इस सीरीज के तहत Vivo V50 Pro फोन को लॉन्च नहीं करने वाली है। कंपनी फिलहाल वीवो वी50 फोन को ही मार्केट में पेश करेगी। इसके अलावा, टिप्सटर ने फोन के कई फीचर्स भी रिवील किए हैं। news और पढें: Best Karwa Chauth Gift Idea: 50MP फ्रंट कैमरा वाले स्मार्टफोन पत्नी को तोहफे में दें, खुशी से खिल उठेगा चेहरा

Vivo V50 leak Specifications

लीक की मानें, तो Vivo V50 फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में दस्तक देंगे। फोन में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल होंगे। इसके अलावा, फोन तीन कलर ऑप्शन में दस्तक दे सकता है, जिसमें ब्लू, रोज, रेज और ग्रे कलर ऑप्शन शामिल होंगे। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा।

अन्य लीक्स की मानें, तो फोन में 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का ZEISS कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 6000mAh की हो सकती है।