Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 10, 2025, 04:44 PM (IST)
Vivo V50 स्मार्टफोन 17 फरवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन के बाद कंपनी भारतीय मार्केट में Vivo T4 सीरीज लेकर आने वाली है, जिसकी जानकारी लेटेस्ट लीक रिपोर्ट मे सामने आई है। रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी वीवो वी50 फोन के बाद भारत में Vivo T4 सीरीज के तहत Vivo T4X फोन लेकर आने वाली है। रिपोर्ट में फोन की लॉन्च टाइमलाइन और कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी दी है। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: 50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाला Vivo फोन 837 रुपये पर मंथ में लाएं घर, यहां मिल रहा जंबो Offer
Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट में इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Vivo T4x स्मार्टफोन भारत में अगले महीने यानी मार्च 2025 में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी सटिक लॉन्च डेट कंफर्म नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 15000 रुपये से कम की कीमत में पेश कर सकती है। इसके अलावा, फोन में दो यूनिक कलर ऑप्शन Pronto Purple और Marine Blue पेश किए जाएंगे। और पढें: 6500mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा वाले Vivo V60e 5G पर 2500 की छूट, सस्ते में लाएं घर
जैसे कि हमने बताया रिपोर्ट में फोन की लॉन्च टाइमलाइन के साथ-साथ फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन 6500mAh बैटरी से लैस होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें Vivo T3x फोन 6000mAh बैटरी के साथ आया था। फिलहाल, इस फोन से जुड़ी केवल यही डिटेल्स ऑनलाइन लीक हुई है। कंपनी ने इस फोन के लॉन्च से जुड़ी किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस फोन से पर्दा उठाया जा सकता है।
Vivo T3x की बात करें, तो इस फोन को पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। फोन की कीमत 12,499 रुपये थी। फीचर्स की बात करें, तो वीवो के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया था। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 6000mAh की है। इस फोन के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।