22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo T2 सीरीज जल्द भारत में होगी लॉन्च! मिल सकते हैं ये शानदार फीचर

Vivo T2 सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले Vivo T2 और Vivo T2x 5G को गूगल सपोर्ट डिवाइस लिस्ट में देखा गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि ये दोनों अपकमिंग फोन जल्द भारत में लॉन्च हो सकते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 31, 2023, 02:39 PM IST

vivo (1)

Story Highlights

  • Vivo T2 सीरीज जल्द भारत में लॉन्च हो सकती है।
  • सीरीज में आने वाले Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G को गूगल सपोर्ट डिवाइस लिस्ट में जोड़ा गया है।
  • दोनों हैंडसेट्स शानदार फीचर्स से लैस हो सकते हैं।

वीवो की अपकमिंग Vivo T2 सीरीज पिछले कई दिनों से लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बनी हुई है। इस अगामी लाइनअप की तमाम लीक्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे फीचर का पता चला है। अब टी2 सीरीज में आने वाले फोन्स Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G को गूगल सपोर्ट डिवाइस लिस्ट में देखा गया है, जहां से संकेत मिल रहा है कि दोनों फोन्स जल्द भारतीय बाजार में दस्तक दे सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपकमिंग सीरीज की लॉन्चिंग या कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

भारत में जल्द देगा दस्तक

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट की मानें, तो Vivo T2 और T2x 5G स्मार्टफोन को गूगल सपोर्ट डिवाइस लिस्ट में जोड़ा गया है। इन दोनों फोन्स का मॉडल नंबर क्रमश: V2222 और V2225 है। उम्मीद है कि दोनों डिवाइस को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। मगर इससे हैंडसेट्स के फीचर्स की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। आपको बता दें कि दोनों मोबाइल को इससे पहले गूगल प्ले-कंसोल पर स्पॉट किया गया था।

लिस्टिंग के अनुसार, वीवो टी 2 और टी 2एक्स में फुल HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए दोनों मोबाइल में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा, टी 2 में Snapdragon 695 चिपसेट दी जा सकती है, जबकि टी 2एक्स में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं, ये फोन्स एंड्रॉइड 13 पर काम करेंगे।

कितनी हो सकती है कीमत

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अपकमिंग टी2 सीरीज की शुरुआती कीमत 20 हजार से कम होने की उम्मीद है। इस लाइनअप के फोन्स की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से की जा सकती है।

Vivo T1 5G की डिटेल

बता दें कि वीवो ने पिछले साल Vivo T1 5G स्मार्टफोन को ग्लोबली पेश किया था। इस फोन भारतीय बाजार में कीमत 15,990 रुपये रखी गई है। अब फीचर पर नजर डालें, तो फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 12 पर काम करता है।

TRENDING NOW

वीवो टी1 5जी में 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2408 × 1080 पिक्सल है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

Vivo

Select Language