Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 23, 2025, 12:50 PM (IST)
Vi Smart Link Protection
Vodafone Idea (Vi) जल्द ही एक नया फीचर Smart Link Protection लॉन्च करने वाला है, जो यूजर्स को ऑनलाइन धोखाधड़ी और संदिग्ध लिंक से बचाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर AI का इस्तेमाल करके खतरनाक लिंक को पहचान कर उन्हें ब्लॉक करेगा। इसका मतलब है कि यूजर को खुद कुछ करने की जरूरत नहीं होगी और वे अपने स्मार्टफोन का सामान्य तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर सीधे नेटवर्क स्तर पर काम करेगा और खतरनाक लिंक यूजर तक पहुंचने से पहले ही रोक देगा।
TelecomTalk की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर आने वाले दिनों में रोलआउट किया जाएगा, जब यह फीचर एक्टिव होगा, तो यह खतरनाक लिंक को रियल टाइम में पहचानकर उन्हें फिल्टर करेगा। Vi नेटवर्क पहले ही सुरक्षा की पहली परत का काम करेगा और इन खतरनाक लिंक को यूजर के फोन तक पहुंचने से रोक देगा।
इस फीचर के माध्यम से Vi का उद्देश्य फिशिंग और बाकी ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों से निपटना है। अक्सर धोखेबाज लिंक असली मैसेज की तरह दिखाकर यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं, लेकिन Smart Link Protection के आने के बाद, ऐसे लिंक पहचाने जाएंगे और यूजर तक नहीं पहुंचेंगे। इससे यूजर्स सुरक्षित रहेंगे और उनके डेटा की चोरी या गलत इस्तेमाल होने की संभावना कम हो जाएगी।
यह नया फीचर Vi द्वारा 2024 में लॉन्च किए गए AI और मशीन लर्निंग (ML) आधारित स्पैम SMS पहचान सिस्टम का अगला कदम है। पहले की तरह यह फीचर भी संभावित खतरनाक मैसेज और लिंक का असली समय में विश्लेषण करेगा। इसके अलावा Vi ऐप में स्पैम शिकायत दर्ज करने का ऑप्सन, अनचाही व्यावसायिक मैसेज (UCC) पहचान और बड़े पैमाने पर कॉल पैटर्न पहचान जैसी सुविधाएं पहले से मौजूद हैं। वहीं Airtel ने भी पिछले साल नेटवर्क आधारित समाधान लॉन्च किया था, जो स्पैम कॉल और मैसेज दोनों को पहचान सकता है।