comscore

अमेरिका चीन पर लगाएगा नया प्रतिबंध, AI चिप एक्सपोर्ट पर लगेगी रोक

अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टेंशन की वजह से Nvidia, AMD जैसी AI चिप बनाने वाली कंपनियों के व्यापार पर बुरा असर पड़ने वाला है। अमेरिकी सरकार AI चिप के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने वाली है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jun 29, 2023, 02:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • अमेरिका जल्द चीन पर एक और नया प्रतिबंध लगाने वाला है।
  • इस प्रतिबंध का बुरा असर चिप बनाने वाली कंपनियों की बिजनेस पर पड़ेगा।
  • अमेरिका चीन भेजे जाने वाले AI चिप के एक्सपोर्ट पर रोक लगा सकता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अमेरिका ने चीन पर नए तरह के प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के क्षेत्र में अपनी बादशाहत बनाए रखने के लिए अमेरिका यह प्रतिबंध लगाने वाला है। अमेरिका जल्द ही AI चिप को चीन में इंपोर्ट करने पर रोक लगाने वाला है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट ने इसकी तैयारी कर ली है। आने वाले दिनों में टेक्नोलॉजी कंपनियां Nvidia, Advance Micro Devices (AMD) और अन्य चिप बनाने वाली कंपनियों के चीन भेजे जाने वाली शिपमेंट्स को रोक सकती है। news और पढें: OpenAI अब खुद बनाएगा अपने सुपरफास्ट AI Chip, NVIDIA को टक्कर देने की है तैयारी

कंपनियों के शेयर में गिरावट

Wall Street Journal की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रतिबंध से देश के मुख्य चिप बनाने वाली कंपनियों के शेयर की कीमतों में गिरावट आ सकती है। इस रिपोर्ट के सामने आने का बाद ही NVDA.O (Nvidia) का शेयर 2 प्रतिशत तक गिर गया, जबकि AMD के शेयर में करीब 1.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। news और पढें: Nvidia और Intel साथ मिलकर बनाएंगे दुनिया का सबसे पावरफुल Chip, लगभग 41,000 करोड़ की हुई डील

व्हाइट हाउस और अमेरिकी सरकार को आशंका है कि चीन द्वारा AI फील्ड में की जाने वाली पोटेंशियल टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट्स की वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पर सकता है। इसके लिए व्यापार में प्रतिबंध लगाकर अमेरिका AI टेक्नोलॉजी को चीन की सेना को इस्तेमाल करने पर रोक लगाएगा। news और पढें: Nvidia की AI Chips पर लगा बैन, चीन ने क्यों लिए इतना बड़ा फैसला

nvidia, nvidia supercomputer

कंपनियों के बिजनेस होंगें प्रभावित

अमेरिकी सरकार द्वारा संभावित प्रतिबंध को देखते हुए चिप बनाने वाली कंपनियां Nvidia, Micron और AMD खुद को बीच मझदार में पा रहे हैं। चीन और बाइडेन सरकार के बीच तनाव बढ़ने की वजह से चिप बनाने वाली कंपनियों के व्यापार पर असर पड़ सकता है। पिछले साल 2022 के सितंबर में अमेरिकी अधिकारियों को Nvidia द्वारा चीन भेजे जा रहे AI चिप्स के कंसाइनमेंट को सीज करने का रिक्वेस्ट मिला था।

इसे देखते हुए Nvidia ने अपने A800 चिप को चीन में लॉन्च किया था ताकि एक्सपोर्ट कंट्रोल रेगूलेशन से बचा जा सके। इसके अलावा कंपनी ने फ्लैगशिप H100 चिप को रेगुलेटरी से क्लियरेंस मिलने के लिए मोडिफाई भी किया है। हालांकि, इस नए प्रतिबंध के अलावा अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट देश में A800 चिप की बिक्री पर भी रोक लगा सकती है। यह प्रतिबंध टेक कंपनियों के रेवेन्यू और ऑपरेशन को प्रभावित कर सकता है।

अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर

इससे पहले भी साल 2019 में अमेरिका द्वारा चीनी कंपनी Huawai पर लगे प्रतिबंध की वजह से उसके बिजनेस पर ग्लोबली बुरा असर पड़ा था। चीनी कंपनी इस प्रतिबंध से अब तक नहीं उबर पाई है और उसका मार्केट चीनी बाजार तक ही सीमित रह गया है। चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर की वजह से पहले से मंदी के दौर से जूझ रही टेक्नोलॉजी कंपनियों का व्यापार और ज्यादा प्रभावित हो सकता है।