
Twitter को कड़ी टक्कर देने के लिए Meta पिछले कुछ महीने से एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है, जिसका कोडनेम Project 92 है। यह अभी डेवलपमेंट फेज में है। कंपनी ट्विटर के इस राइवल को कब पेश करेगी, फिलहाल इस संबंध में मेटा ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, लेटेस्ट लीक में इसका पहला लुक सामने आया है। फर्स्ट लुक से समझ आ रहा है कि यह किस तरह का होगा। आइये, डिटेल में जानते हैं।
The Verge की लेटेस्ट रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है, जिसमें Project 92 का प्रेजेंटेशन स्लाइड दिखाई दिया है। यह Meta के अन्य कर्मचारियों के लिए कंपनी के टॉप एक्जीक्यूटिव में से एक की प्रेजेंटेशन थी। लीक हुई स्लाइड में प्रोजेक्ट 92 की रिलीज टाइमलाइन के बारे में Coming Soon लिखकर बताया गया है। इसका मतलब है कि यह जल्द से जल्द आ सकता है। स्क्रीनशॉ में SSO (सिंगल साइन-ऑन), फीड और रिप्लाई के लिए ऐप के तीन इंटरफेस दिखाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SSO वह पेज है, जिस पर यूजर्स साइन इन कर सकेंगे। स्लाइड से पता चलता है कि ट्विटर को कड़ी टक्कर देने के लिए आने वाला यह ऐप इंस्टाग्राम अकाउंट को सपोर्ट करेगा। इसमें हैरान करने वाली बात नहीं है, क्योंकि ऐप के डेवलपमेंट के पीछे इंस्टग्राम है। यह एक स्टैंड-अलोन ऐप होगा और पब्लिक रिलीज होने के बाद इसे थ्रेड्स कहा जा सकता है।
Project 92 एक ओपन और विकेन्द्रीकृत सोशल नेटवर्किंग प्रोटोकॉल एक्टिविटीपब द्वारा संचालित है। यूजर्स लॉगिन क्रेडेंशियल्स के समान सेट का यूज कर पाएंगे। साथ ही, आप अपने अकाउंट और फॉलोअर्स को अन्य ऐप्स पर ले जा सकेंगे।
स्क्रीनशॉट के अनुसार, प्रोजेक्ट 92 का फीड इंटरफेस काफी हद तक ट्विटर जैसा है। वेरिफिकेशन बैज और शेयर पोस्ट के साथ यूजर्स का नाम दिखाई देगा। हर पोस्ट में आपके फीड पर आए लाइक, कमेंट, री-शेयर और अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के ऑप्शन होगें। यूजर्स के लिए होम स्क्रीन तक पहुंचने, सर्च करने, एक नई पोस्ट बनाने, पसंद किए गए पोस्ट की जांच करने और अपनी प्रोफाइल देखने के लिए टैब दिए गए हैं।
यहां तक कि रिप्लाई इंटरफेस भी Twitter का क्लोन जैसे ही है। टॉप पर आपका ओरिजनल पोस्टर होगा। ऐसा लगता है कि ऐप वेरिफिकेशन अकाउंट के रिप्लाई को प्राथमिकता दे रहा है। आप प्रत्येक रिप्लाई पर आए लाइक और रिप्लाई की संख्या देख सकते हैं। कुल मिलाकर Project 92 लीक हुए स्क्रीनशॉट के अनुसार एक ट्विटर क्लोन की तरह लग रहा है, लेकिन इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने तक कई बदलाव हो सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language