Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 21, 2025, 03:05 PM (IST)
TRAI New Rules: Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) ने सिम कार्ड के लिए नया नियम लागू कर दिया गया है। अब लोग अपनी सिम को मात्र 20 रुपये देकर कई महीनों तक एक्टिव रख सकते हैं। इस समय रिटार्ज पैक काफी महंगे हो गए हैं। इसके बाद से जिन लोगों के पास एक से ज्यादा सिम हैं, उन्हें दोनों सिम को एक्टिव रखने के लिए काफी खर्चा करना पड़ता है। हालांकि, अब TRAI के नए नियम के बाद अब लोगों को बहुत कम पैसों में अपनी दूसरी सिम एक्टिव रखने की सुविधा दे दी है। और पढें: Jio का खास प्लान, फ्री OTT के साथ मिलेगा 300GB डेटा
ट्राई के दिशा-निर्देश के अनुसार, Jio, Airtel, Vi और BSNL के सिम कार्ड को बिना रिचार्ज के लंबे समय तक एक्टिव रखने के लिए बनाए गए हैं। ट्राई के ये नए दिशा-निर्देश यूजर्स को बार-बार रिचार्ज से बचने और खर्च कम करने में मदद करेंगे। और पढें: धाकड़ प्लान: रोज 2GB डेटा के साथ Netflix-JioHotstar फ्री
Jio सिम यूजर्स के लिए अब सिम बिना किसी रिचार्ज के 90 दिनों तक एक्टिव रहेगी। उसके बाद, यूजर्स को एक रिएक्टिवेश प्लान से रिचार्ज करना होगा। अगर आपके नंबर पर 20 रुपये का प्रीपेड बैलेंस बकाया है तो ट्राई उसे काटकर आपको 30 दिन की अतिरिक्त वैलेडिटी देगी। इस तरह आप बिना रिचार्ज के 120 दिनों तक सिम एक्टिव रख सकते हैं।
इसके बाद भी 120 परे हो जाने पर ट्राई यूजर्स को 15 दिन का समय देगा ताकि वे फिर से सिम को एक्टिव करने के लिए रिचार्ज करा पाएंगे। इसके बाद अगर आप रिचार्ज नहीं कराते हैं तो नंबर बंद कर दिया जाएगा।