TikTok की कंपनी ने लॉन्च किया नया AI इमेज एडिटर, दावा किया Google Nano Banana से है बेहतर

क्या Google के Nano Banana से भी बेहतर इमेज जनरेशन AI आ चुका है? TikTok की पैरेंट कंपनी ByteDance ने लॉन्च किया है नया AI इमेज मॉडल Seedream 4.0, यह सिर्फ तस्वीरें बनाने में नहीं, बल्कि उन्हें एडिट करने में भी बेहद एडवांस्ड है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 11, 2025, 04:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

TikTok की पैरेंट कंपनी ByteDance ने अपना नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इमेज मॉडल Seedream 4.0 लॉन्च किया हैकंपनी का दावा है कि यह Google DeepMind के फेमस Nano Banana मॉडल से बेहतर हैSeedream 4.0 खासकर इमेज जनरेशन और एडिटिंग में बहुत ही एडवांस्ड हैByteDance के मुताबिक, इसके इंटर्नल टेस्ट में Seedream 4.0 ने Google के Gemini 2.5 Flash Image (जिसे Nano Banana भी कहा जाता है) से बेहतर प्रदर्शन किया है

Seedream 4.0 में क्या खास फीचर्स हैं?

ByteDance की Seed टीम ने बताया कि उनका नया AI मॉडल Seedream 4.0 इमेज एडिटिंग में बहुत बढ़िया हैGoogle का Nano Banana मॉडल पिछले कुछ महीनों से एकदम सटीक और भरोसेमंद माना जा रहा हैहालांकि ByteDance ने अभी तक पूरी टेक्नोलॉजी की जानकारी नहीं दी है, लेकिन उनकी खुद की जांच MagicBench के अनुसार, Seedream 4.0 Nano Banana से बेहतर हैAI चेक करने वाली कंपनी Artificial Analysis ने भी इसेबड़ी प्रगतिबताया हैइसमें Seedream 3.0 की टेक्स्ट-टूइमेज क्षमता और SeedEdit 3.0 की इमेज एडिटिंग क्षमता को मिलाकर एक मजबूत प्लेटफॉर्म बनाया गया है।

इसका इस्तेमाल और कीमत किया है?

Seedream 4.0 की कीमत US$30 है प्रति 1000 इमेज बनाने के लिए। यह यूजर्स के लिए किफायती ऑप्शन है। ByteDance और Google DeepMind के बीच यह मुकाबला AI के क्षेत्र में तेज हो रही टक्कर को दिखाता हैदोनों कंपनियां अपने AI मॉडल्स को लगातार बेहतर बनाने में लगी हैं, खासकर क्रिएटिव और विजुअल कंटेंट बनाने और एडिट करने वाली टेक्नोलॉजी में, Seedream 4.0 का मकसद सिर्फ Nano Banana से बेहतर प्रदर्शन करना नहीं है, बल्कि एक ही प्लेटफॉर्म पर कई तरह की AI सुविधाएं भी देना है।

Seedream 4.0 का क्रिएटिव इंडस्ट्री पर क्या असर होगा?

इस नए मॉडल का क्रिएटिव इंडस्ट्री पर भी बड़ा असर हो सकता है। Seedream 4.0 यूजर्स के दिए गए निर्देशों के अनुसार इमेज बनाने और एडिट करने में मदद करेगा। इससे डिजिटल कंटेंट बनाने और बदलने के तरीके बदल सकते हैं। जैसे-जैसे AI टेक्नोलॉजी में मुकाबला बढ़ रहा है, देखना दिलचस्प होगा कि Seedream 4.0, Google DeepMind के Nano Banana का मुकाबले कैसा होगा। AI इमेज बनाने और एडिट करने की दुनिया तेजी से बदल रही है और ऐसे नए मॉडल इसके भविष्य को आकार देने में बहुत मदद करेंगे।