Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 14, 2024, 05:37 PM (IST)
Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन पिछले काफी समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। यह फोन कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका है। हाल ही में यह फोन Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले इस फोन की लाइव तस्वीरें ऑनलाइन सामने आ चुकी है, जिसमें फोन की पहली झलक देखने को मिली है। लीक फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें
टिप्सटर Paras Guglani ने अपने X (Twitter) हैंडल पर Tecno Spark 20 Pro 5G फोन की लाइव तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में फोन का फर्स्ट लुक देखने को मिला है। साथ ही टिप्सटर ने इस फोन की कीमत ऑनलाइन लीक की है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फोन को 14,000 रुपये से 16,000 रुपये से बीच की कीमत में पेश कर सकती है। यह दाम फोन के बेस मॉडल की होगी, जिसमें 8GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल है। और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें
[Exclusive] Meet the upcoming Tecno Spark 20 Pro 5G with detailed spec sheet, Launching soon in indiahttps://t.co/IOAPrvmAjj#Tecno #TecnoSpark20Pro5G #Spark20Series pic.twitter.com/ms5pzzWdVL
और पढें: दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की सेल आज से शुरू, कीमत महज 19999 रुपये
— Paras Guglani (@passionategeekz) May 14, 2024
लाइव तस्वीरों की बात करें, तो Tecno Spark 20 Pro 5G फोन वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल में देखा जा सकता है। फोन के बैक पर ग्रीन कलर ऑप्शन देखा जा सकता है, जिसमें गोल्डन किनारे देखे जा सकते हैं। कैमरा मॉड्यूल में तीन रियर सेंसर देखे जा सकते हैं, जिसमें LED फ्लैश को भी जगह दी गई है। फोन के किनारों पर वॉल्यूम बटन और पावर बटन को भी गोल्डन फिनिश में देखा जा सकता है।
लीक फीचर्स की बात करें, तो टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5जी फोन में 6.78 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2460 पिक्सल है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ Mali-G57 जीपीयू मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।