17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Surya Grahan 2024: अपने स्मार्टफोन से बिल्कुल न लें सूर्य ग्रहण की फोटो, NASA ने दी वॉर्निंग

Surya Grahan 2024: साल का पहला सूर्य ग्रहण कल 8 अप्रैल 2024 को लगने वाला है। ठीक जिस तरह सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखा जा सकता, ठीक उसी तरह स्मार्टफोन से भी सूर्य ग्रहण की फोटो लेना सेंसर को डैमेज कर सकता है। NASA ने वॉर्निंग की जारी।

Published By: Manisha

Published: Apr 07, 2024, 11:41 AM IST

Phone

Story Highlights

  • 8 अप्रैल को लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण
  • सीधे फोन से सूर्य ग्रहण की फोटो लेना सेंसर को कर सकता है डैमेज
  • NASA ने ग्रहण से पहले दी वॉर्निंग

Surya Grahan 2024: 8 अप्रैल यानी कल साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है। इसकी शुरुआत 8 अप्रैल रात 9 बजकर 12 मिनट पर होगी, जो कि रात 2 बजकर 22 मिनट तक जारी रहेगा। सूर्य ग्रहण एक आकर्षक खगोलीय घटना है, जिसमें पृथ्वी, सूर्य व चंद्रमा एक समय में एक-दूसरे के सीध में आ जाते हैं। इससे पृथ्वी पर अंधेरा छा जाता है। इस स्थिति को सूर्य ग्रहण कहा जाता है। दुनियाभर के लोग ग्रहण को देखने के लिए उत्साहित रहते हैं।

यह तो हम सभी जानते हैं कि ग्रहण को कभी नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए। ग्रहण से निकलने वाली हानिकारक किरणें आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आंखों की तरह काम करने वाले हमारे स्मार्टफोन के कैमरा लेंस पर इनका क्या प्रभाव पड़ता है?

जी हां, जिस तरह हम अपनी आंखों को लेकर ग्रहण में सावधानी बरतते हैं, ठीक उसी तरह हमें अपने स्मार्टफोन को लेकर भी सावधानी बरतनी चाहिए। यह जानकारी खुद NASA (National Aeronautics and Space Administration) की तरफ से जारी की गई है।


Marques Brownlee नाम के X (Twitter) यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा, “मुझे इस बात का कोई जवाब नहीं मिला है कि स्मार्टफोन से सूर्य ग्रहण की फोटो लेने से क्या फोन का कैमरा सेंसर खराब हो जाता है?”


उनके इस सवाल का जवाब खुद NASA ने दे दिया है। नासा ने इस सवाल के जवाब में अपने फोटो डिमार्टमेंट का हवाला देते हुए कहा कि ‘हां’ फोन के कैमरे से सूर्य ग्रहण की फोटो लेने से फोन का कैमरा सेंसर खराब हो सकता है। अपने पोस्ट में नासा ने लिखा है कि ग्रहण के दौरान फोटो लेने के लिए आपको अपने फोन के कैमरा सेंसर के आगे Eclipse Glasses लगाना चाहिए। इससे आपकी आंखों की तरह आपके फोन के कैमरा सेंसर पर भी ग्रहण का कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language