
Surya Grahan 2024: 8 अप्रैल यानी कल साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है। इसकी शुरुआत 8 अप्रैल रात 9 बजकर 12 मिनट पर होगी, जो कि रात 2 बजकर 22 मिनट तक जारी रहेगा। सूर्य ग्रहण एक आकर्षक खगोलीय घटना है, जिसमें पृथ्वी, सूर्य व चंद्रमा एक समय में एक-दूसरे के सीध में आ जाते हैं। इससे पृथ्वी पर अंधेरा छा जाता है। इस स्थिति को सूर्य ग्रहण कहा जाता है। दुनियाभर के लोग ग्रहण को देखने के लिए उत्साहित रहते हैं।
यह तो हम सभी जानते हैं कि ग्रहण को कभी नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए। ग्रहण से निकलने वाली हानिकारक किरणें आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आंखों की तरह काम करने वाले हमारे स्मार्टफोन के कैमरा लेंस पर इनका क्या प्रभाव पड़ता है?
जी हां, जिस तरह हम अपनी आंखों को लेकर ग्रहण में सावधानी बरतते हैं, ठीक उसी तरह हमें अपने स्मार्टफोन को लेकर भी सावधानी बरतनी चाहिए। यह जानकारी खुद NASA (National Aeronautics and Space Administration) की तरफ से जारी की गई है।
I cannot for the life of me find a definitive answer to whether or not pointing a smartphone at the solar eclipse will fry the sensor
Tempted to just take a phone I don’t need and point it at the sun for 5 minutes to find out the real answer myself. In the name of science
— Marques Brownlee (@MKBHD) April 4, 2024
Marques Brownlee नाम के X (Twitter) यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा, “मुझे इस बात का कोई जवाब नहीं मिला है कि स्मार्टफोन से सूर्य ग्रहण की फोटो लेने से क्या फोन का कैमरा सेंसर खराब हो जाता है?”
We asked our @NASAHQPhoto team, and the answer is yes, the phone sensor could be damaged just like any other image sensor if it’s pointed directly at the Sun. This is especially true if you’re using any sort of magnifying lens attachment on the phone. You would need to utilize…
— NASA (@NASA) April 4, 2024
TRENDING NOW
उनके इस सवाल का जवाब खुद NASA ने दे दिया है। नासा ने इस सवाल के जवाब में अपने फोटो डिमार्टमेंट का हवाला देते हुए कहा कि ‘हां’ फोन के कैमरे से सूर्य ग्रहण की फोटो लेने से फोन का कैमरा सेंसर खराब हो सकता है। अपने पोस्ट में नासा ने लिखा है कि ग्रहण के दौरान फोटो लेने के लिए आपको अपने फोन के कैमरा सेंसर के आगे Eclipse Glasses लगाना चाहिए। इससे आपकी आंखों की तरह आपके फोन के कैमरा सेंसर पर भी ग्रहण का कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
Author Name | Manisha
Select Language