comscore

Sony WH-1000XM6 हेडफोन भारत में हुए लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेंगे 40 घंटे, जानें खूबियां

Sony WH 1000XM6 हेडफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन हेडफोन्स में 30mm drivers, HD Noise Cancelling व 40 घंटे तक की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं कीमत और स्पेसिफिकेशन

Published By: Manisha | Published: Sep 29, 2025, 01:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Sony WH-1000XM6 हेडफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। यह कंपनी के लेटेस्ट प्रीमियम हेडफोन है, जो कि साल 2022 में लॉन्च हुए Sony WH-1000XM5 का अपग्रेड वर्जन है। फीचर्स की बात करें, तो इस हेडफोन में 12 माइक मिलते हैं। वहीं, बेहतर नॉइस कैंसिलेशन के लिए हेडफोन में QN3 चिप दी गई है। इसमें अडैप्टिव Noise cancellation ऑप्टिमाइजर भी दिया गया है। इतना ही नहीं यह Sony का पहला मॉडल है, जिसमें AI noise reduction फीचर मिलता है। इसमें फास्ट चार्जिंग व फोल्डेबल डिजाइन भी दिया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां। news और पढें: Ind vs SL Asia Cup 2025 Live: कब होगा मैच शुरू, कहां से करें लाइव स्ट्रीमिंग और इन चैनल्स होगा टेलीकास्ट

Sony WH-1000XM6: Price, Availability

कंपनी ने Sony WH-1000XM6 को 39,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस हेडफोन में Black, Platinum Silver और Midnight Blue कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। इन हेडफोन्स को आप Sony Center, क्रोमा और रिलायंस आउटलेट्स के जरिए खरीद सकेंगे। साथ ही इसे ऑनलाइन Amazon से भी खरीदा जा सकता है। news और पढें: Sony ने भारत में लॉन्च की 'Festive Sale', PS5 पर मिल रहा सबसे बड़ा डिस्काउंट

Sony WH-1000XM6: Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Sony WH-1000XM6 में 30mm drivers मिलते हैं, जिसके साथ Hi-Res Audio, DSEE Extreme, a 10-band EQ व LDAC codec सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, हेडफोन में Adaptive Sound Control, Quick Attention, Microsoft Swift Pair, Google Fast Pair, Background Music, Personalized Spatial Audio, Wind Noise Reduction, 360 Reality Audio के साथ head tracking और Speak to Chat जैसे फीचर्स मिलते हैं। news और पढें: PlayStation फैंस के लिए खुशखबरी, अगले हफ्ते आ सकता है Sony का सबसे बड़ा गेमिंग सरप्राइज

HD Noise Cancelling के साथ नई QN3 चिप दी गई है। यह चिप QN1 की तुलना में सात गुना फास्ट है। इसमें अडैप्टिव माइक्रोफोन सिस्टम मौजूद है। कंपनी ने इसमें 12 माइक्रोफोन दिए हैं, जिसके साथ Multi Noise टेक्नोलॉजी मिलती है। Adaptice NC ऑप्टिमाइजर की बात करें, तो यह फीचर अपनेआप ही बाहरी शोर को एडजस्ट करने का काम करता है।

यह हेडफोन सिंगल चार्ज पर 30 घंटे तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह हेडफोन 3 मिनट की चार्जिंग पर 3 घंटे तक का प्लेटाइम प्रोवाइड करते हैं। इसमें Auto Ambient Sound मोड मिलता है, जो कि म्यूजिक और बाहरी शोर के बीच बैलेंस प्रोवाइड करता है। इस फीचर के जरिए आप अपने आसपास हो रही घटनाओं से वाकिफ रहते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए हेडफोन में Bluetooth v5.3 दिया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें USB-C पोर्ट दिया गया है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।