comscore

Skype Shut Down: आज से बंद हो रहा स्काइप, यहां जानें क्यों उठाया Microsoft ने ऐसा कदम

Skype Shut Down: स्काइप यूजर्स के लिए बुरी खबर है। Microsoft का यह पॉपुलर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म आज से बंद हो जाएगा।

Published By: Ajay Verma | Published: May 05, 2025, 02:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Skype Shut Down: टेक जाइंट माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सबसे पॉपुलर ऐप स्काइप को बंद करने का फैसला लिया है। आज यानी 5 मई 2025 के बाद से दुनियाभर के यूजर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। माना जा रहा है कि यह कदम माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) को वीडियो और ऑडियो कॉलिंग के लिए प्राइमरी प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में उठाया गया है। इससे कम्युनिकेशन भी बेहतर होगी। news और पढें: Microsoft ने जारी किया Windows 10 का आखिरी अपडेट, अभी इंस्टॉल नहीं किया तो पछताओगे!

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि हम अपने यूजर्स को बेहतर और सीमलेस कम्युनिकेशन प्रदान करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर फोकस कर रहे हैं। इसलिए हमने Skype को बंद करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि स्काइप को साल 2003 में लॉन्च किया गया था। कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन मीटिंग के लिए इस प्लेटफॉर्म का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया था। news और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज

मौजूदा यूजर्स और उनका डेटा

कंपनी ने अपने यूजर्स को स्काइप की जगह टीम्स का उपयोग करने का आग्रह किया है। इसके लिए यूजर्स को स्काइप की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर ‘Start Using Team’ फीचर का इस्तेमाल करना होगा। इससे यूजर्स को टीम्स में स्काइप चैट व कॉन्टैक्ट का एक्सेस मिल जाएगा। अच्छी बात यह है कि इसके लिए नई आईडी बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और स्काइप आईडी से ही लॉग-इन किया जा सकेगा। news और पढें: PS6 और Xbox Magnus कब होगा लॉन्च? दोनों में से कौन होगा ज्यादा बेहतर

क्यों लिया बंद करने का फैसला ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो साल 2011 में माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप को 8.5 बिलियन डॉलर में खरीदा था, जिसका उद्देश्य इसे कम्युनिकेशन के लिए प्राइमरी प्लेटफॉर्म बनाना था, लेकिन व्हाट्सएप, जूम और गूगल मीट के आने से स्काइप को जबरदस्त टक्कर मिली। बढ़ती प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखकर माइक्रोसॉफ्ट टीम्स को उतारना पड़ा, जो यूजर्स के बीच तेजी से पॉपुलर हुआ।

माइक्रोसॉफ्ट की बढ़ती पॉपुलैरिटी के कारण स्काइप की लोकप्रियता तेजी से कम होने लगी। यही कारण है कि इस ऐप को बंद करने का फैसला लिया गया।