comscore

Skype Shut Down: आज से बंद हो रहा स्काइप, यहां जानें क्यों उठाया Microsoft ने ऐसा कदम

Skype Shut Down: स्काइप यूजर्स के लिए बुरी खबर है। Microsoft का यह पॉपुलर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म आज से बंद हो जाएगा।

Published By: Ajay Verma | Published: May 05, 2025, 02:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Skype Shut Down: टेक जाइंट माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सबसे पॉपुलर ऐप स्काइप को बंद करने का फैसला लिया है। आज यानी 5 मई 2025 के बाद से दुनियाभर के यूजर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। माना जा रहा है कि यह कदम माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) को वीडियो और ऑडियो कॉलिंग के लिए प्राइमरी प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में उठाया गया है। इससे कम्युनिकेशन भी बेहतर होगी। news और पढें: Microsoft ने पेश की नई AI Chip, Nvidia को सीधे टक्कर देने की है तैयारी

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि हम अपने यूजर्स को बेहतर और सीमलेस कम्युनिकेशन प्रदान करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर फोकस कर रहे हैं। इसलिए हमने Skype को बंद करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि स्काइप को साल 2003 में लॉन्च किया गया था। कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन मीटिंग के लिए इस प्लेटफॉर्म का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया था। news और पढें: Windows 11 यूजर्स के लिए बड़ी खबर, Outlook क्रैश समस्या के लिए Microsoft ने जारी किया इमरजेंसी अपडेट

मौजूदा यूजर्स और उनका डेटा

कंपनी ने अपने यूजर्स को स्काइप की जगह टीम्स का उपयोग करने का आग्रह किया है। इसके लिए यूजर्स को स्काइप की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर ‘Start Using Team’ फीचर का इस्तेमाल करना होगा। इससे यूजर्स को टीम्स में स्काइप चैट व कॉन्टैक्ट का एक्सेस मिल जाएगा। अच्छी बात यह है कि इसके लिए नई आईडी बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और स्काइप आईडी से ही लॉग-इन किया जा सकेगा। news और पढें: Microsoft Paint और Notepad के आए नए अपडेट, अब मिलेंगे कमाल के AI फीचर्स

क्यों लिया बंद करने का फैसला ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो साल 2011 में माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप को 8.5 बिलियन डॉलर में खरीदा था, जिसका उद्देश्य इसे कम्युनिकेशन के लिए प्राइमरी प्लेटफॉर्म बनाना था, लेकिन व्हाट्सएप, जूम और गूगल मीट के आने से स्काइप को जबरदस्त टक्कर मिली। बढ़ती प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखकर माइक्रोसॉफ्ट टीम्स को उतारना पड़ा, जो यूजर्स के बीच तेजी से पॉपुलर हुआ।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

माइक्रोसॉफ्ट की बढ़ती पॉपुलैरिटी के कारण स्काइप की लोकप्रियता तेजी से कम होने लगी। यही कारण है कि इस ऐप को बंद करने का फैसला लिया गया।