04 Dec, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung ने The First Look इवेंट का किया ऐलान, CES 2026 से पहले होगा आयोजित

Samsung The First Look इवेंट का ऐलान हो गया है। यह इवेंट Consumer Electronics Show (CES) 2026 से दो दिन पहले आयोजित किया जाने वाला है। यहां जानें इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Dec 04, 2025, 07:55 PM IST

Samsung (75)

Samsung Electronics कंपनी जल्द ही ‘The First Look’ इवेंट का आयोजन करने वाली है। कंपनी ने आज 4 दिसंबर को इवेंट का ऐलान कर दिया है। दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी इस इवेंट का आयोजन Las Vegas में करने वाली है। यह इवेंट Consumer Electronics Show (CES) 2026 से दो दिन पहले आयोजित किया जाने वाला है। इस इवेंट के दौरान कंपनी अगले के Device eXperience (DX) डिविजन को पेश करने जा रही है। इसके अलावा, कंपनी इस इवेंट के दौरान ट्राई-फोल्ड Galaxy Z TriFold को भी ग्लोबली पेश कर सकती है। इस दौरान फोन की कीमत भी रिवील की जा सकती है।

Samsung The First Look

Samsung ने अपने नए ‘The First Look’ इवेंट का ऐलान कर दिया है। यह इवेंट 4 जनवरी 2025 को आयोजित होगा, जो कि शाम 7 बजे शुरू होने वाला है। यह इवेंट CES 2026 से दो दिन पहले आयोजित किया जाने वाला है। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट को Wynn Las Vegas के Latour Ballroom में आयोजित किया जाने वाला है।

Device eXperience (DX) Division के CEO व Head TM Roh इस इवेंट के कीनोट स्पीकर होने वाले हैं। वहीं, Visual Display (VD) Business के प्रेसिडेंट और हेड SW Yong और Digital Appliances (DA) Business के Executive Vice President व Head Cheolgi Kim भी इवेंट का हिस्सा बनेंगे और अगले साल के लिए अपने-अपने बिजनेस का रोडमैप शेयर करेंगे।

How to Watch Samsung The First Look

4 जनवरी 2025 को आयोजित Samsung The First Look इवेंट को ऑनलाइन भी लाइवस्ट्रीम किया जाने वाला है। इसे आप कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल, Samsung Newsroom व Samsung TV Plus पर देख सकते हैं।

TRENDING NOW

रिपोर्ट्स की मानें, तो इस इवेंट के दौरान कंपनी Samsung Galaxy Z TriFold को ग्लोबल मार्केट में पेश कर सकती है। इसके अलावा, कंपनी इस दौरान फोन की अमेरिकी कीमत को भी रिवील कर सकती है। आपको बता दें, कंपनी ने 2 दिसंबर को अपना पहला ट्राई-फोल्ड फोन दक्षिण कोरिया में पेश किया था। वहीं, अब फोन के ग्लोबल डेब्यू का इंतजार है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language