comscore

Samsung ने पेश किया दुनिया का सबसे बड़ा आउटडोर डिस्प्ले, जानें क्या है खास

Samsung ने दुनिया का सबसे बड़ा आउटडोर डिस्प्ले पेश किया है। सैमसंग के इस डिस्प्ले में LED स्क्रीन लगी है, जो 4K रेजलूशन को सपोर्ट करता है।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 29, 2023, 12:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung ने दुनिया का सबसे बड़ा डिस्प्ले पेश किया है।
  • इस डिस्प्ले को एक बास्केटबॉल स्टेडियम में लगाया गया है।
  • सैमसंग का यह डिस्प्ले ऊंची-ऊंची बिल्डिंग से भी बड़ी है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आपने क्रिकेट या फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन देखी होगी। इस स्क्रीन पर स्टेडियम में दूर बैठे दर्शक मैच का लुफ्त उठाते हैं। स्टेडियम में लगे ये बड़े डिस्प्ले कई छोटे-छोटे पैनल से मिलकर बने होते हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung Electronics ने दुनिया का सबसे बड़ा आउटडोर डिस्प्ले पेश किया है, जिसकी साइज 17,400 स्कॉयर फीट यानी 1616.5 स्कॉयर मीटर है। इस डिस्प्ले को न्यूयॉर्क मेट्स ऑफ मेजर लीग बास्केटबॉल के स्टेडियम में लगाया गया है। news और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका

Samsung का यह आउटडोर डिस्प्ले दुनिया का सबसे बड़ा डिस्प्ले होने के साथ-साथ यह दुनिया का सबसे ब्राइड डिस्प्ले भी है, जिसमें दर्शकों को बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा। बास्केटबॉल स्टेडियम में लगाया गया यह आउटडोर डिस्प्ले कई मायनों में खास है। स्टेडियम में बैठे दर्शक इस बड़ी स्क्रीन पर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। news और पढें: Samsung इस दिन ला रहा अपना पहला XR हेडसेट, Apple Vision Pro को मिलेगी जोरदार टक्कर

जानें क्या है खास

सैमसंग के इस बड़े डिस्प्ले के लिए 6,900 स्कॉयर फुट (लगभग 641 स्कॉयर मीटर) की LED स्क्रीन लगाई गई है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स इस स्टेडियम में 2022 के आखिर से अब तक 29,800 स्कॉयर फीट LED डिस्प्ले लगा चुका है। इस डिस्प्ले का कुल पिक्सल 40 मिलियन यानी 4 करोड़ पिक्सल है। 23 मार्च को Citi Field इवेंट के दौरान सैमसंग ने इस बड़े डिस्प्ले को पेश किया है। news और पढें: Samsung Galaxy Z Fold7 5G पर 18000 रुपये से भी ज्यादा का Discount, अभी क्लेम करें Offer

इस बड़े डिस्प्ले की खास बात यह है कि इस पर 4K रेजलूशन पर दर्शक मैच देख सकेंगे। मैच के दौरान इसमें स्कोर, स्टैट समेत कई अहम जानकारियां स्पष्ट दिखेगी। यही नहीं, इस डिस्प्ले का इस्तेमाल एडवर्टाइजमेंट के लिए भी किया जाएगा, जिसमें ब्रांड्स के विज्ञापन बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस के साथ देखा जा सकता है। सैमसंग ने इस बड़े डिस्प्ले को लगाने के लिए न्यूयॉर्क मेट्स के साथ साझेदारी की है। सैमसंग जल्द ही इस बड़े डिस्प्ले को दुनिया के अन्य स्पोर्ट स्टेडियम में भी लगा सकता है।

बड़ी स्क्रीन बनाने में सैमसंग को महारत हासिल है। पहले भी दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने कई बड़े इंडोर डिस्प्ले भी लॉन्च किए हैं। सैमसंग का The Wall स्क्रीन इसका उदाहरण है। सैमसंग के इस स्क्रीन को भारत में भी लॉन्च किया गया है।