19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung का तीन बार फोल्ड होने वाला अनोखा फोन, मिलेगा 9.9 इंच बड़ा डिस्प्ले

Samsung G Fold कंपनी का ट्राईफोल्ड फोन होने वाला है। इस फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। फोन में 9.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Apr 30, 2025, 07:34 PM IST

samsung (49)

Samsung कंपनी अपने फोल्डेबल फोन के लिए जानी जाती है। हालांकि, अब कंपनी मार्केट में अपना ट्राईफोल्ड फोन लेकर आने की तैयारी में है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी Samsung G Fold नाम के साथ तीन बार फोल्ड होने वाला ट्राई-फोल्ड फोन लेकर आ सकती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक के मुताबिक, सैमसंग के इस ट्राई-फोल्ड फोन में 9.9 इंच बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, फोन में S Pen का सपोर्ट भी मौजूद होगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Samsung G Fold के लीक स्पेसिफिकेशन

टिप्स्टर Digital Chat Station ने अपने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर Samsung G Fold के कुछ फीचर्स लीक किए हैं। लीक की मानें, तो सैमसंग के इस ट्राई-फोल्ड फोन में 9.9 इंच का फुली अनफोल्ड डिस्प्ले मिल सकता है। यह फोन यकीनन यूजर्स को टैब वाला अनुभव देगा। यह चीन में मौजूद Huawei’s Mate XT के 10.2 इंच डिस्प्ले से थोड़ा छोटा है। इसके अलावा, फोन में S Pen का सपोर्ट भी मौजूद होगा।

सिर्फ डिस्प्ले ही नहीं फोन की चार्जिंग डिटेल्स भी ऑनलाइन सामने आ चुकी है। लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी जी फोल्ड में 23W या फिर 24W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। यह चार्जिंग स्पीड प्रीमियम फोन में मिलने वाली चार्जिंग स्पीड से काफी कम है।

TRENDING NOW

Samsung G Fold कब-तक होगा लॉन्च?

Samsung G Fold फोन की लॉन्च से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अटकलें लगाई जा रही है कि कंपनी सैमसंग के इस ट्राईफोल्ड स्मार्टफोन को जुलाई महीने में Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान पेश कर सकती है। इस इवेंट के दौरान कंपनी नेक्स्ट जनरेशन Samsung Galaxy Z Fold 7 और Samsung Galaxy Z Flip 7 फोन पेश कर सकती है। फिलहाल, कंपनी ने इस फोन से जुड़ी किसी प्रकार की डिटेल्स रिवील नहीं की है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language