Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 30, 2025, 11:46 PM (IST)
Samsung CES 2026: ALL That We Can Expect
Samsung Electronics ने घोषणा की है कि वह CES 2026 में अपने C-Lab प्रोग्राम से जुड़े स्टार्टअप्स के नए और इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स को दुनिया के सामने पेश करेगा। CES 2026 दुनिया का सबसे बड़ा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और IT शो है, जो 6 से 9 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा। Samsung यहां AI, रोबोटिक्स, डिजिटल हेल्थ, फिनटेक और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे स्टार्टअप्स को एक खास C-Lab एग्जीबिशन एरिया में प्रदर्शित करेगा। यह एरिया Eureka Park (Venetian Expo) में होगा, जिसे खासतौर पर स्टार्टअप्स के लिए बनाया गया है। Samsung का कहना है कि CES जैसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म के जरिए स्टार्टअप्स अपनी टेक्नोलॉजी को परख सकते हैं और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कदम रख सकते हैं।
इस साल C-Lab प्रोग्राम के तहत कुल 15 स्टार्टअप्स दुनिया के बड़े टेक इवेंट CES 2026 में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इनमें से…
खास बात यह है कि 2023 से Samsung ने C-Lab Outside को सिर्फ सियोल तक सीमित नहीं रखा। अब यह प्रोग्राम Daegu, Gwangju और Gyeongbuk जैसे दूसरे शहरों तक भी पहुंच चुका है। इससे वहां के स्टार्टअप्स को सियोल जाने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्हें अपने ही शहर में ऑफिस की जगह, बिजनेस सलाह और Samsung के साथ काम करने का मौका मिलता है। अब तक 40 से ज्यादा क्षेत्रीय स्टार्टअप्स इस पहल से फायदा उठा चुके हैं।
CES 2026 में इस बार क्षेत्रीय स्टार्टअप्स की अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी देखने को मिलेगी। Daegu, Gwangju और Gyeongbuk से कुल 7 स्टार्टअप्स इस टेक शो में हिस्सा ले रहे हैं, जो एक नया रिकॉर्ड है। ये स्टार्टअप्स अलग-अलग और आसान काम आने वाली टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं। इनमें AI से मेंटल हेल्थ के लिए साउंड सॉल्यूशन, डिजिटल सेंट टेक्नोलॉजी, पालतू जानवरों की बीमारियों की पहचान करने वाला AI, कई भाषाओं में AI डबिंग टेक्नोलॉजी, रीसाइकल्ड प्लास्टिक को और शुद्ध बनाने की टेक्नोलॉजी और डिवाइस पर ही काम करने वाला एडवांस AI मॉडल (LLM) शामिल हैं। खास उपलब्धि यह है कि Gyeongbuk की प्लास्टिक रिसाइक्लिंग स्टार्टअप Repla को उसके Puri-Checker डिवाइस के लिए CES 2026 इनोवेशन अवॉर्ड मिला है। यह डिवाइस प्लास्टिक की क्वालिटी और बनावट की जांच करता है, जिससे बेहतर और साफ रिसाइक्लिंग संभव हो पाती है।
Samsung के C-Lab Inside प्रोग्राम से जुड़े दो AI आधारित प्रोजेक्ट्स भी CES 2026 में पेश किए जाएंगे।
इसके अलावा Samsung Financial C-Lab Outside से जुड़े चार स्टार्टअप्स भी पहली बार CES 2026 में हिस्सा ले रहे हैं। ये स्टार्टअप्स फिनटेक और साइबर सिक्योरिटी जैसे अहम क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। कुल मिलाकर C-Lab से जुड़े स्टार्टअप्स ने CES 2026 में 17 इनोवेशन अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। इनमें से 2 अवॉर्ड ‘Best of Innovation’ कैटेगरी में हैं, जो सबसे बड़े सम्मान माने जाते हैं। यह साफ दिखाता है कि Samsung का C-Lab प्रोग्राम दुनिया भर में नई टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभा रहा है।