19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Curio नाम से आएगी स्मार्ट रिंग, पेमेंट करने से लेकर घर के स्मार्ट डिवाइस भी करेगी कंट्रोल

Samsung इस वक्त स्मार्ट रिंग पर काम कर रहा है। इसके लिए कंपनी ने ट्रेड मार्क प्राप्त किया है। लीक्स की मानें, तो यूजर्स स्मार्ट रिंग के जरिए डिवाइस कंट्रोल करने से लेकर ऑनलाइन पेमेंट तक कर पाएंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 24, 2023, 12:43 PM IST

image

Story Highlights

  • Samsung की स्मार्ट रिंग आने वाली है।
  • इस डिवाइस के लिए कंपनी ने ट्रेडमार्क प्राप्त किया है।
  • यूजर स्मार्ट रिंग के जरिए कर पेमेंट कर पाएंगे।

Samsung ने ग्लोबल मार्केट में एडवांस टेक्नोलॉजी वाले स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच से लेकर फ्रिज और वॉशिंग मशीन तक को पेश किया है। अब कंपनी स्मार्ट रिंग लाने की योजना बना रही है, जो हाल ही लॉन्च हुए सैमसंग हेल्थ ऐप (Samsung Health App) को सपोर्ट करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग की स्मार्ट रिंग के जरिए यूजर्स होम डिवाइस को कंट्रोल कर सकेंगे। इसके अलावा, वह रिंग के जरिए पेमेंट भी कर पाएंगे।

इस नाम से लॉन्च होगी स्मार्ट रिंग

सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung ने 22 अगस्त को UK Intellectual Property Office में क्लास 9 के अंडर में ट्रेडमार्क ऐप्लिकेशन फाइल की थी, जिससे पता चला कि स्मार्ट रिंग का नाम ‘Samsung Curio’ होगा। अब कंपनी को इसका ट्रेडमार्क भी मिल गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक स्मार्ट रिंग की ग्लोबल लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है।

हाल ही में आई लीक्स की मानें, तो सैमसंग की स्मार्ट रिंग को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत भी प्रीमियम रेंज में होने की उम्मीद है।

स्मार्ट रिंग की खूबियां

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग की स्मार्ट रिंग के जरिए यूजर स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल कर सकेंगे। इस रिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। इसके अलावा, रिंग से फिटनेस ट्रैक करने की सुविधा भी मिलेगी। आपको बता दें कि पिछले महीने भारतीय कंपनी नॉइस (Noise) ने अपनी स्मार्ट रिंग Noise Luna को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 2000 रुपये रखी गई है।

नॉइस की स्मार्ट रिंग में हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने की सुविधा मिलती है। इसमें पीपीजी, टेंपरेचर और एक्सिस एक्सेलीरोमीटर जैसे सेंसर दिए गए हैं। साथ ही, स्मार्ट रिंग में सात दिन तक चलने वाली बैटरी मिलती है।

TRENDING NOW

इस महीने लॉन्च किया यह फोन

सैमसंग ने इस महीने की स्टार्टिंग में Samsung Galaxy F34 5G को भारत में उतारा था। इस डिवाइस में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 6.5 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले और Exynos 1280 चिपसेट मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन लेंस, 8MP का सेकेंडरी और 2MP का सेंसर मौजूद है, सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language