comscore

Samsung Neo QLED 8K, OLED range, Frame TV भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Samsung ने भारत में नई स्मार्ट टीवी रेंज लॉन्च हो गई है। इस रेंज में Samsung Neo QLED 8K, Samsung Neo QLED 4K, QLED range, new OLED range और Frame TV शामिल है।

Published By: Manisha | Published: May 07, 2025, 06:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung ने भारत में अपनी प्रीमियम टीवी रेंज भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने Samsung Neo QLED 8K, Samsung Neo QLED 4K, QLED range, new OLED range और Frame TV शामिल हैं। इन टीवी में कंपनी ने 43 इंच से लेकर 115 इंच तक के स्क्रीन साइज को पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इन टीवी में Vision AI क्षमताएं जैसे पिक्चर व साउंड एन्हैंस्मेंट, पर्सनलाइज्ड कॉन्टेंट डिस्कवरी व मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा, ये टीवी तगड़ी साउंड क्वालिटी के साथ आते हैं। यहां जानें टीवी की कीमतें, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका

Samsung premium TV 2025 price, offers, availability

कीमत की बात करें, तो Samsung Neo QLED 8K रेंज को कंपनी ने 2,72,990 रुपय से शुरू होती है। Samsung OLED range की कीमत 1,54,990 रुपये से शुरू होत है। वहीं, Samsung Neo QLED 4K रेंज की कीमत 89,990 रुपये से शुरू होती है। Samsung Frame TV रेंज की शुरुआती कीमत 63,990 रुपये है, वहीं Samsung QLED रेंज की शुरुआती कीमत 49,490 रुपये है। इन टीवी की प्री-बुकिंग आज 7 मई से शुरू हो गई है। प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 90990 रुपये की कीमत वाले साउंडबार फ्री मिलेंगे। news और पढें: Samsung इस दिन ला रहा अपना पहला XR हेडसेट, Apple Vision Pro को मिलेगी जोरदार टक्कर

Samsung Neo QLED 8K specifications, features

फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी में 85 इच, 75 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज मिलता है। Samsung Neo QLED 8K में Infinity Air डिजाइन दिया गया है। इसमें स्लिम प्रोफाइल व बॉर्डर्स मिलते हैं। साथ ही टीवी NQ8 AI Gen3 प्रोसेसर से लैस हैं। इनमें AI एन्हैंसमेंट के लिए 768 neural नेटवर्क सपोर्ट मौजूद है। ऑडियो के लिए इसमें 90W स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही इसें Dolby Atmos और OTS Pro सपोर्ट मौजूद हैं। Samsung 2025 QLED, OLED TV lineup रेंज की बात करें, तो इस NQ4 AI Gen3 प्रोसेसर से लैस है। news और पढें: Samsung Galaxy Z Fold7 5G पर 18000 रुपये से भी ज्यादा का Discount, अभी क्लेम करें Offer

Samsung Vision AI, other software features

इन टीवी में 7 साल तक का OS अपग्रेड्स मिलेंगे। इसके अलावा, टीवी में Cloud Gaming सर्विस मिलती है, जिसके जरिए आप बिना PC व कंसोल के टीवी में AAA गेम्स को इन्जॉय कर सकते हैं। Samsung Education Hub के जरिए टीवी में बच्चों के लिए इंटरएक्टिव लाइव क्लासेस प्रोवाइड की जाती है। Samsung TV Plus आपको 125 से ज्यादा लाइव चैनल्स का एक्सेस देता है, जिसमें न्यूज, मूवी व एंटरटेनमेंट शामिल है।